प्रदेश के 81 गुरुजन राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

प्रदेश के 81 गुरुजन राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

लखनऊ05 सितंबर (एजेंसियां)। राजधानी के लोकभवन सभागार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत रत्नपूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के कुल 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें बेसिक शिक्षा के 66 और माध्यमिक शिक्षा के 15 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शामिल किया गया।

कार्यक्रम में एससीईआरटी द्वारा तैयार की गई बाल कहानी संग्रह गुल्लकबाल वाटिका, हस्तपुस्तिकाशैक्षिक नवाचारों के संकलन की पुस्तिका उद्गम का विमोचन और उद्गम के डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया। बता दें कि गुल्लक के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों के ज्ञान को सहज और रोचक बनाने के साथ साथ नैतिक एवं मानवीय मूल्यों को विकसित करने में सफल हो सकेंगे। पुस्तक उद्गम में शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में किये जा रहे नवाचारों के उत्कृष्ट प्रयासों को समाहित किया गया है। इसके अलावा बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समर कैम्प और वृक्षारोपण से संबंधित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन हुआ। समारोह की शुरुआत जनता गर्ल्स आलमबाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े 5-5 प्रधानाचार्य/शिक्षकों को सम्मान स्वरूप 25 हजार की धनराशिप्रशस्ति पत्रस्मृति चिन्ह के रूप में मां सरस्वती की प्रतिमा एवं शॉल भेंट किया गया।

सम्मानित शिक्षकों में बेसिक शिक्षा विभाग से भदोही के सहायक अध्यापक संतोष कुमार सिंहमेरठ से सहायक अध्यापिका रेनू सिंहलखीमपुर खीरी से सहायक अध्यापिका मोहिनी श्रीवास्तवप्रयागराज से सहायक अध्यापिका डॉ. रीना मिश्रागोरखपुर से सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह शामिल रहे। माध्यमिक शिक्षा से जुड़े हमीरपुर के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्तगाजियाबाद की अध्यापिका वाणिज्य कोमल त्यागीबरेली से प्रधानाचार्य चमन जहांजौनपुर से प्रधानाचार्य जंगबहादुरगोरखपुर के विज्ञान अध्यापक डॉ. वीरेन्द्र कुमार पटेल को मुख्यमंत्री ने मंच से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के 2204 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरण किया गया। इनमें महोबा से सरगम खरे और ज्ञानवंत सिंहप्रयागराज के धर्मेन्द्र कुमारचंदौली के राजेश यादव और गाजियाबाद की डॉ. विभा चौहान को मुख्यमंत्री द्वारा मंच से टैबलेट प्रदान किया गया।

 

Read More सीएम ने केसी वैली परियोजना के दूसरे चरण का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1236 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास का भी लोकार्पण किया और पांच विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस बाबत मंच से प्रमाण पत्र प्रदान किया। इनमें बांदा के अजय प्रकाश सिंहगाजीपुर के दिनेश यादवगोरखपुर की किरणमई तिवारीललितपुर की अंजना वर्मा और गोरखपुर से विश्वप्रकाश सिंह शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवीबेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंहप्रभारी मुख्य सचिव एवं माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमारमहानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा सहित प्रदेशभर से आए शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Read More संतों ने अमित शाह से धर्मस्थल मामले को एनआईए को सौंपने की मांग की

#TeachersDay, #StateTeacherAward, #GuruSamman, #TeachersHonour, #EducationNews, #TeacherAward, #UPTeachers, #TeachersRecognition, #TeacherPride, #EducationExcellence

Read More श्रीनगर की हजरतबल दरगाह पर अशोक स्तंभ चिह्न को लेकर विवाद