बाढ़ के कारण एनडीए का भोज रद्द, पर इंडी-भोज होगा
नई दिल्ली, 07 सितंबर (एजेंसियां)। बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाने वाला भोज रद्द कर दिया। लेकिन इंडी-भोज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होगा। विपक्षी नेता उपराष्ट्रपति चुनाव में शामिल होने का अभ्यास सीखेंगे और राज में दिव्य भोज करेंगे। 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी सांसदों को सोमवार को वोटिंग प्रक्रिया की ब्रीफिंग दी जाएगी। उसी दिन संसद भवन के सेंट्रल हॉल में वोटिंग की प्रैक्टिस भी कराई जाएगी। इसके बाद शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी सांसदों के लिए भव्य रात्रिभोज देंगे।
एनडीए ने भाजपा के अनुभवी नेता और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं विपक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना के रहने वाले हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर और राज्यसभा के सचिव पीसी मोदी ने बताया कि मतदान नौ सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे बंद होगा। मतदान संसद भवन के कमरे नंबर एफ-101, वसुधा में होगा। वोटों की गिनती उसी दिन शाम छह बजे शुरू होगी और तुरंत परिणाम घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि मतदान के लिए दोनों सदनों के सांसदों को मिलाकर कुल 788 सदस्य (अभी 781 सक्रिय सदस्य) हिस्सा लेंगे, जिसमें 233 राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य, 12 राज्यसभा के नामित सदस्य और 543 लोकसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल हैं।
#NDA,#INDIAlliance,#PoliticalNews,#BiharPolitics,#FloodEffect,#PoliticalDinner,#BJP,#Congress,#INDI