धर्म बदलो, तभी मिलेगी जमीन

घुसपैठ, धर्मांतरण और लैंड जेहाद में सपा के पूर्व सांसद का नाम

धर्म बदलो, तभी मिलेगी जमीन

पूर्व सांसद रिजवान जहीर का धंधा पीड़ितों ने किया खुलासा

लखनऊ, 07 सितंबर (एजेंसियां)। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर पर बलरामपुर में डेमोग्राफी बदलने की साजिश का आरोप लगाया है। यहां हिंदू महिलाओं की जमीनों पर अवैध कब्जा कर उन पर जमीन के बदले धर्म परिवर्तन का दबाव दिया जा रहा है। इस तरह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में डेमोग्राफी बदलने की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है।

लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि रिजवान जहीर के इशारे पर उसके गुर्गे सईद अहमद और तौकीर अहमदछांगुर गैंग के साथ मिलकर हिंदुओं की जमीन पर कब्जाअवैध धर्मांतरण और लैंड जेहाद  करा रहे हैं। हर महीने हजारों बच्चियों का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। अंबेडकरनगर को इसका ज्वलंत उदाहरण बताते हुए उन्होंने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। छांगुर उर्फ जलालुद्दीनजिसे इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा हैफिलहाल जेल में है। लेकिन उसके गैंग की करतूतें लगातार उजागर हो रही हैं।

बलरामपुर के मुन्ना नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसे सपा सांसद रिजवान के लोगों ने प्रताड़ित किया और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर इलाके में डेमोग्राफी बदलने की कोशिश की। मुन्ना ने कहा कि करोड़ों की सम्पत्ति फर्जी तरीके से अर्जित की गई है और अब हिंदू महिलाओं की जमीनों पर अवैध कब्जा कर उन पर जमीन के बदले धर्म परिवर्तन का दबाव दिया जा रहा है। इस दौरान बलरामपुर निवासी जबीउल्ला ने दावा किया कि सपा शासनकाल में रिजवान जहीर के गुर्गे सईद अहमद और तौकीर अहमद नेपाल बॉर्डर से मुस्लिम परिवारों को बसाते थे। यहां हिंदुओं की जमीनों पर कब्जा कर अवैध धर्मांतरण भी कराया गया। झारखंड से आई एक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पहले दोस्ती कर फंसाया गया। बाद में बहला-फुसलाकर बलरामपुर लाया गया और वहां से बंगाल ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। महिला ने कहा कि आरोपित पैसा देकर पुलिस को चुप करा रहा है।

बलरामपुरजो नेपाल सीमा से सटा इलाका हैवहां पहले भी डेमोग्राफी बदलने की कोशिशों का खुलासा हो चुका है। अब धीरे-धीरे इस साजिश के शिकार लोग सामने आकर अपनी बात रख रहे हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद का दावा है कि यह सिर्फ एक मामला नहीं हैबल्कि सुनियोजित तरीके से कई हिंदू परिवारों को निशाना बनाकर उनकी जमीनों और आस्था पर हमला किया जा रहा है।

Read More बलूचों की मार से पतलून छोड़कर भागी मुनीर की सेना

#SP,#SamajwadiParty,#LandJihad,#Conversion,#IllegalEncroachment,#UPPolitics,#BreakingNews,#RizwanZaheer,#PoliticalControversy

Read More वीरशैव-लिंगायत महासभा जाति जनगणना की रणनीति की रूपरेखा तैयार करेगी