गाजा-फंड खाने वाले 4 सीरियाई नागरिक गिरफ्तार

गाजा-फंड खाने वाले 4 सीरियाई नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 07 सितंबर (एजेंसियां)। फिलिस्तीन में गाजा पीड़ितों के नाम पर भारत में धन जुटाने वाले 3 सीरियाई नागरिकों को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। वे विदेश भागने की फिराक में थे। इनका एक साथी पिछले महीने गिरफ्तार हुआ था।

गिरफ्तार किए गए जकारिया हैथम अलजारअहमद ओहद अलहबाश और यूसुफ खालिद अलजहर की पुलिस को पहले से तलाश थी। तीनों आरोपियों को दिल्ली से दुबई होते हुए दमिश्क जाने वाली उड़ान में सवार होने की कोशिश करते समय रोका गया। पुलिस ने इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। ताकि वे भारत से भाग न सकें। इन लोगों ने गाजा पीड़ितों के नाम पर चंदा इकट्ठा किया और उस पैसे को अपनी ऐशो-आराम पर खर्च किया।

पुलिस ने इनमें से दमिश्क के रहने वाले अली मेघत अल-अजहर को अहमदाबाद के एलिसब्रिज इलाके के एक होटल से 23 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 3,600 अमेरिकी डॉलर और 25,000 रुपए नकद बरामद हुए थे। इस होटल में ये तीनों भी रुके थे। क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया था कि चारों लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। वे 22 जुलाई को कोलकाता उतरे और 2 अगस्त को अहमदाबाद पहुंच गए। यहां आरोपी ने मस्जिदों में जाकर गाजा में भूखे परिवारों के वीडियो दिखाकर चंदा इकट्ठा किया।

पुलिस को अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि यह पैसा गाजा भेजा गया हो। यह जांच का विषय है कि वे पहले कोलकाता क्यों गए और फिर अहमदाबाद क्यों आए। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे वास्तव में चंदा इकट्ठा कर रहे थे या किसी और मकसद से भारत आए थे। उन्होंने बताया कि अमेरिकी डॉलर की बरामदगी और कुछ डिजिटल लेन-देन भी शक पैदा करते हैं। पुलिस अब उनकी गतिविधियों और संपर्कों को समझने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित कुछ संदिग्ध लोगों के संपर्क में थे।

Read More धर्मस्थल मामला: सौजन्या के चाचा को शव-उत्खनन स्थल के पास ले जाया गया

गुजरात एंटी-टेररिज़्म स्क्वॉड (एटीएसऔर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईएने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी हैताकि आरोपियों के असली इरादों का पता लगाया जा सके और यह जाना जा सके कि इकट्ठा किया गया पैसा कहां भेजा गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि उनके नेटवर्क और संपर्कों का पता चल सके। पूछताछ में एक आरोपी ने माना था कि यह पैसा उन्होंने शानो-शौकत और मौज-मस्ती पर खर्च किया। पुलिस के मुताबिकदान इकट्ठा कर उन्होंने अपने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। सरकार ने अब उन्हें ब्लैकलिस्ट और डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है।

Read More वीरशैव-लिंगायत महासभा जाति जनगणना की रणनीति की रूपरेखा तैयार करेगी

#GazaFund,#Syria,#SyrianCitizens,#FundMisuse,#TerrorFunding,#MiddleEastNews,#InternationalNews,#CrimeReport,#GlobalNews

Read More मुंबई की तरह मेरठ में भी मुस्लिमों ने बनाया हलाल एरिया