विधायक की गिरफ्तारी के बाद डोडा में तनाव
जम्मू, 09 सितंबर (ब्यूरो)। जन सुरक्षा अधिनियम के तहत विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तार के बाद डोडा जिले में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। एहतियातन इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया है। जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर का कहना है कि इस गिरफ्तारी से पहले उनकी अनुमति नहीं ली गई थी। विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि डोडा के उपायुक्त ने आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को पीएसए के तहत गिरफ्तार करने का डोजियर तैयार किया था। कई नेताओं और पार्टियों ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक करार दिया है। नेताओं का कहना है कि एक आईएएस अफसर द्वारा किसी भी चुने हुए प्रतिनिधि को इस तरह से गिरफ्तार करना आपत्तिजनक है।
#Doda, #BreakingNews, #MLAArrest, #JammuKashmir, #IndianPolitics, #LawAndOrder, #PoliceAction, #TensionInDoda, #SecurityForces, #IndiaNews