यूपी सीमा तक पहुंची नेपालगंज में हो रहे उपद्रव की आंच
एसएसबी अलर्ट, बॉर्डर पर पुलिस ने डाला कैंप
बहराइच/लखीमपुर खीरी, 09 सितंबर (एजेंसियां)। नेपालगंज में हो रहे प्रदर्शन की आंच यूपी के सीमाई जिले बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत तक पहुंच गई है। एसएसबी अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधिकारियों ने बॉर्डर पर कैंप डाल दिया है। बहराइच के रुपईडीहा-नेपाल बॉर्डर पर मंगलवार को कुछ लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेपाल में कई सोशल मीडिया एप बैन किए जाने के विरोध में किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रदर्शन नगर पालिका, बीपी चौक व धम्मबोझी चौक पर हुआ। इस दौरान स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
नेपाल सीमा पर स्थित पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी के जवान सतर्कता से गश्त कर रहे हैं और वाहनों की चेकिंग हो रही है। पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही आने-जाने वाले लोगों की गहन जांच की जा रही है। पीलीभीत जिले में अफसरों के निर्देश पर माधोटांडा और हजार थाना पुलिस ने एसएसबी के साथ सीमा क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है। फिलहाल सीमा क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार है। लखीमपुर खीरी के पलियाकला में भारत-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर भी सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। यहां पर पुलिस व एसएसबी के जवान चेकिंग कर रहे हैं। नेपाल के धनगढ़ी शहर में चल रहे प्रदर्शन के बीच मंगलवार को बॉर्डर पर भी काफी चौकसी दिखाई दी। सुरक्षा एजेंसियां दलबल के साथ चेकिंग में लगी रही। नेपाल जाने-आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है।
#नेपालगंज, #यूपीसीमा, #भारतनेपालसमाचार, #उपद्रव, #सीमासुरक्षा, #उत्तरप्रदेशसमाचार, #नेपालसमाचार, #BorderNews, #LawAndOrder, #BreakingNews