संभल के सपा सांसद ने खुद तोड़वाया गैरकानूनी घर

संभल के सपा सांसद ने खुद तोड़वाया गैरकानूनी घर

संभल, 10 सितंबर (एजेंसियां)। संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बिना नक्शा पास कराए निर्माण को हटवाना शुरू कर दिया है। एसडीएम विकास चंद्र के आदेश पर यह कार्रवाई हो रही है। बिना अनुमति निर्माण करने पर सांसद पर 1.35 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया था।

संभल से सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बिना नक्शा पास कराए मकान में जो निर्माण कार्य करायाउसे अब हटवाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को निर्माण हटाने का काम हुआ। एसडीएम विकास चंद्र के आदेश के बाद इसे हटवाया जा रहा है। संभल दंगे के दौरान यह मामला सुर्खियों में आया था। इस मामले में नियत प्राधिकारी/एसडीएम विनियमित क्षेत्र की ओर नोटिस जारी किया गया थाजिसमें कहा था कि आवास में बिना अनुमति के नवनिर्माण किया गया है और इसका नक्शा पास भी नहीं है। यह उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 का उल्लंघन है। इसके चलते सांसद पर 1.35 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया थाजिसे सांसद ने तत्काल ही भरवा दिया था।

एसडीएम/नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्रसंभल विकासचंद्र ने बताया कि सांसद ने अपने आवास में कुछ निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कराया था। जिसकी सुनवाई पूरी करके इसे हटाने के आदेश दिए थे। साथ हीजुर्माना भी लगाया था। सांसद ने इसे हटवाना शुरू कर दिया है।

#संभल, #SPसांसद, #गैरकानूनीनिर्माण, #आजमखान, #सपा, #UPPolitics, #IllegalConstruction, #उत्तरप्रदेशसमाचार

Read More नागरिकता के बिना वोटर लिस्ट में नाम कैसे?