हम अपने संविधान की वजह से सुरक्षित हैं

 सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा

 हम अपने संविधान की वजह से सुरक्षित हैं

नई दिल्ली, 10 सितंबर (एजेंसियां)। नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने भारतीय संविधान की सराहना की और कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए, जिसके कारण हम सुरक्षित हैं। सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहादेखिए हमारे पड़ोसी देशों में क्या हो रहा है। हमने देखा कि नेपाल में क्या हुआ। हमारा संविधान इस तरह बनाया गया है कि जिससे हमारा लोकतंत्र हमेशा सुरक्षित रहे।

जस्टिस विक्रम नाथ ने भी इस बात का समर्थन किया और बांग्लादेश के तनावपूर्ण माहौल का भी जिक्र किया। मुख्य न्यायाधीश का यह बयान भारत की संवैधानिक स्थिरता को प्रमाणित करता हैजबकि पड़ोसी देशों में जिस तरह की राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है, उसे दुनिया देख रही है।

#SupremeCourt, #CJI, #BRGavai, #संविधान, #IndianConstitution, #लोकतंत्र, #भारत, #न्यायपालिका