साधु वेशधारी दो मुस्लिमों को लोगों ने पकड़ा
पीलीभीत, 09 सितंबर (एजेंसियां)। बीसलपुर के छोटे चौराहे पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर साधु वेशधारी दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। आरोप है कि एक के हाथ पर शाहिद लिखा हुआ था। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली थी कि नगर में दो संदिग्ध लोग साधु वेश में घूम रहे हैं। इस पर कार्यकर्ता छोटे चौराहे पर पहुंच गए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार्यकर्ताओं ने दोनों संदिग्धों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सुनील अवस्थी ने बताया कि एक साधु के हाथ पर शाहिद लिखा हुआ है। पुलिस ने उन दोनों से पूछताछ की तो वे बहकी बहकी बातें करने लगे। एक ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब के बठिंडा का रहने वाला है। कुछ देर बाद अपना पता दूसरी जगह का बताने लगा। महासभा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में इस संबंध में तहरीर भी दी है। तहरीर देने वालों में महासभा के नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, नगर महामंत्री अवनीश रतन, मुकेश गोस्वामी, सुखपाल, पीयूष, दीपक मौर्य, रवि प्रकाश, शिवम, प्रशांत त्रिवेदी आदि शामिल हैं।
#साधुवेश, #मुस्लिमयुवक, #वेशभेष, #लोगोंनेकपड़ा, #धार्मिकविवाद, #उत्तरप्रदेशसमाचार, #LawAndOrder, #BreakingNews, #UPNews, #समाजिकसमाचार