अचानक हुई शांति भंग के पीछे रामनगर जिले के चन्नपटना निवासी इरफान का हाथ?

मद्दुर कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस मामला

अचानक हुई शांति भंग के पीछे रामनगर जिले के चन्नपटना निवासी इरफान का हाथ?

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| यह खुलासा हुआ है कि मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक हुई शांति भंग के पीछे रामनगर जिले के चन्नपटना निवासी इरफान का हाथ था, जहाँ सभी धर्मों के लोग भाईचारे की तरह शांतिपूर्वक रहते थे| इसके अलावा, इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा जफर फरार हो गया है| पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है|

दंगों का सरगना, रामनगर जिले के चन्नपटना निवासी इरफान, कई सालों से मद्दुर में रह रहा है| एक राष्ट्रीय समाचार चैनल ने खुलासा किया है कि उसने अपने दोस्त जफर को मस्जिद के सामने गणेश प्रतिमा जुलूस पर पत्थर फेंकने के लिए उकसाया था, क्योंकि वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया था| रविवार को मद्दुर कस्बे में गणेश विसर्जन की सूचना मिलने पर दोनों ने सांप्रदायिक दंगे भड़काने की सुनियोजित साजिश रची थी| इसलिए, उन्होंने एक धार्मिक केंद्र के पास पहले से ही बड़े-बड़े पत्थर इकट्ठा कर लिए थे ताकि विनायक जुलूस के गुजरने पर पत्थर फेंक सकें|

जाहिर है, यह एक पूर्व नियोजित कृत्य था और गणेश जुलूस से असहमत पाँच-छह मुस्लिम युवकों के एक समूह ने इस कृत्य को अंजाम दिया| इस घटना के सिलसिले में २२ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है| यह समूह, जो रोजाना गणेश जुलूस को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था, ने सोचा कि जुलूस के दौरान कुछ करना जरूरी है, और जैसे ही गणेश प्रतिमा मस्जिद के सामने से गुजरी, बिजली कनेक्शन काट दिया और जुलूस पर पथराव कर दिया| पथराव से पहले गणेश जुलूस ५० मीटर आगे निकल गया| मस्जिद के किनारे और पीछे से पत्थर पहले डीजे और जहाँ हिंदू युवक नाच रहे थे, वहाँ गिरे|

जब मुस्लिम युवकों द्वारा फेंके गए पत्थर उस ट्रैक्टर पर लगे जिस पर गणेश प्रतिमा रखी थी, तो हिंदू युवक भड़क गए| ऐसा लगता है कि हिंदू युवकों ने भी जवाबी पथराव किया| उन्होंने यह सोचकर जवाबी कार्रवाई की कि मुसलमानों ने मस्जिद से उन पर पथराव किया है| कुछ देर तक दोनों समुदायों के युवकों के बीच झड़प होती रही| जैसे ही हंगामा बढ़ा, इरफान और उसके गिरोह के सदस्य भाग गए| अपराध प्रकाश में आते ही पुलिस ने इरफान समेत २२ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि क्या पथराव के पीछे किसी संगठन का हाथ था, क्या आरोपियों की पहचान उन संगठनों से है? क्या गिरफ्तार लोगों का कोई आपराधिक इतिहास है? इस संबंध में, पुलिस ने राम रहीम नगर स्थित मस्जिद के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच शुरू कर दी है| अगर सबूत मिलते हैं, तो पुलिस न्यायिक हिरासत में बंद आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करेगी।

Read More मूल कंपनी को बताए बगैर लीज़ कंपनी ने बैंक से लिया सौ करोड़ का ऋण

#रामनगर, #चन्नपटना, #शांति_भंग, #इरफान, #कानूनऔरव्यवस्था, #BreakingNews, #UPNews, #LocalNews, #PoliceAction, #SecurityAlert

Read More  पं0 गोविन्द वल्लभ पन्त को मौर्य ने किया नमन