मद्दुर कस्बे में बंदोबस्त के लिए पुलिस के साथ आरएएफ की दो कंपनियाँ तैनात

मद्दुर कस्बे में बंदोबस्त के लिए पुलिस के साथ आरएएफ की दो कंपनियाँ तैनात

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| मांड्या जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने बताया कि मद्दुर कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई घटना के सिलसिले में कस्बे में बंदोबस्त के लिए स्थानीय पुलिस के साथ आरएएफ की दो कंपनियाँ तैनात की गई हैं|

उन्होंने बताया कि ये कंपनियाँ सोमवार को मद्दुर पहुँचीं और परेड का आयोजन किया गया| मंगलवार शाम को भी परेड का आयोजन किया गया| मद्दुर कस्बे में बंद लगभग शांतिपूर्ण रहा| हमने पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया है| घटना के संबंध में दो मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं| उन्होंने कहा कि जाँच जारी है| उन्होंने बताया कि घटना में पाँच-छह लोग घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है| इससे पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार रात को पथराव की घटना के बाद मद्दुर कस्बे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है| पथराव में घायल हुए कम से कम आठ लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है|

मांड्या जिले के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने कुल २१ लोगों को हिरासत में लिया है| उन्होंने बताया कि उपद्रव में कथित तौर पर शामिल लगभग पाँच-छह और लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें भी गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं| उन्होंने कहा कि कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) की छह प्लाटून सहित अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को कस्बे में तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है|

निषेधाज्ञा मंगलवार की सुबह तक लागू रहेगी और स्थिति की समीक्षा के बाद प्रतिबंध बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा| पुलिस के अनुसार, उपद्रव तब शुरू हुआ जब मद्दुर कस्बे के सिद्धार्थ नगर से निकाली गई गणेश प्रतिमा का जुलूस राम रहीम नगर से गुजर रहा था| जब जुलूस इलाके की एक मस्जिद से गुजरा, तो कथित तौर पर जुलूस में नाच रहे लोगों पर पथराव किया गया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई हुई| जल्द ही, इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया| हालाँकि, जुलूस के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने दो समुदायों के सदस्यों के बीच टकराव को रोका और उन्हें तितर-बितर कर दिया| हालांकि, प्रतिमा विसर्जन के बाद, न्याय की मांग करते हुए कई समूह कस्बे में इकट्ठा होने लगे| बालादंडी ने कहा कि पुलिस ने घटना से संबंधित मामले दर्ज कर लिए हैं| उन्होंने बताया कि एक मामला पुलिस ने दर्ज कराया है, जबकि दूसरा पथराव के शिकार व्यक्ति ने दर्ज कराया है|

Read More मतदाता सूची संशोधन में आधार कार्ड को मूल दस्तावेज मानने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत: शिवकुमार

Tags: