पत्नी पर शक होने पर पति ने दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी
यादगीर/शुभ लाभ ब्यूरो| यादगीर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते दो बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने की हृदयविदारक घटना घटी है|
तालुका के चट्टीकुनी गाँव के सान्वी (५) और भरत (३) मासूम बच्चे अपने पिता के गुस्से का शिकार हुए| शरणप्पा नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उससे बिना वजह झगड़ा करता था| वह आए दिन किसी न किसी बात पर अपनी पत्नी पर शक जाहिर करता था| नतीजतन, दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था| शरणप्पा रात में भी अपनी पत्नी से झगड़ा करता था| गुरुवार सुबह करीब ६ बजे, जब उसकी पत्नी पेशाब करने के लिए बाहर गई थी, तो उसने गुस्से में आकर अपने तीनों सो रहे बच्चों पर कुल्हाड़ी से अंधाधुंध वार कर दिया और कुल्हाड़ी लेकर फरार हो गया|
कुल्हाड़ी के हमले में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटा हेमंत (८) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि माता-पिता के झगड़े में मासूम बच्चों की जान चली गई| यह खबर मिलते ही डीएसपी और पीएसआई मौके पर पहुँचे और जाँच की| पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी शरणप्पा की तलाश शुरू कर दी है|
#यादगीर, #बच्चोंकीहत्या, #पिता_द्वारा_हत्या, #क्राइमन्यूज, #UPNews, #परिवारिकहिंसा, #मासूमबच्चे, #हृदयविदारकघटना, #शरणप्पा_हत्या