चेतन सीरवी, हेमंत सीरवी व संदीप लालावत ने आरएएस 2023 में हासिल की शानदार रैंक
पाली/हैदराबाद, 16 अक्टूबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। आरएएस 2023 के अंतिम परिणाम में सीरवी समाज के तीन युवा उम्मीदवारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मेलावास निवासी हेमंत सीरवी ने 165वीं रैंक, दूदोड़ निवासी चेतन सीरवी ने 236वीं रैंक और बिलाड़ा निवासी संदीप लालावत ने 470वीं रैंक हासिल की। इस उपलब्धि से सीरवी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है।
चेतन सीरवी का सीरवी किसान छात्रावास पाली में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छात्रावास अध्यक्ष सुरेश चौधरी और एडवोकेट रमेश करणवा ने चेतन सीरवी का सम्मान किया। कई छात्र भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सुरेश चौधरी ने कहा कि सीरवी समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है और युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता सिद्ध की है। उन्होंने बताया कि आरएएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होना आसान नहीं होता, किंतु चेतन, हेमंत और संदीप ने कड़ी मेहनत से यह कामयाबी हासिल की है। उनकी सफलता से समाज के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
एडवोकेट रमेश करणवा ने बताया कि ये तीनों विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से हैं और उनकी मेहनत को देखकर समाज में खुशी का माहौल है। चेतन सीरवी ने अपनी पूरी शिक्षा पाली के सीरवी किसान छात्रावास में रहकर प्राप्त की है। उन्होंने भविष्य में और भी सीरवी युवाओं के सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल होने की उम्मीद जताई।
चेतन सीरवी के स्वागत समारोह में छात्र किशोर सीरवी, मुकेश चोयल, डॉ. कुंदन काग, श्रवण सीरवी, किशन गहलोत, मुकेश भायल, सुरेश राठौड़, हेमंत चौधरी, उत्तम राठौड़, हितैन सीरवी, नरेश सीरवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।