अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटर समेत 8 मरे

पाकिस्तानी वायुसेना ने किया हवाई हमला

 अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटर समेत 8 मरे

काबुल, 18 अक्टूबर (एजेंसियां)। अफगानिस्तान के सीमाई प्रांत पक्तिका में पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले में तीन अफगानी क्रिकेट खिलाड़ियों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि ये खिलाड़ी उरगुन से पक्तिका प्रांत के शाराना एक दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने गए थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों के नाम कबीरसिबगतुल्लाह और हारून बताए। हमले में पांच अन्य लोग भी मारे गए। एसीबी ने इसे पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक कायराना हमला बताया। इस हमले के बादअफगानिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया।

एसीबी ने बताया कि मैच के बाद वापस उरगन लौटते हुए उन्हें निशाना बनाया गया। अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इसे अफगानिस्तान के खेल जगत के लिए बड़ी क्षति बताया। बोर्ड ने हमले में मारे गए खिलाड़ियों के परिजनों के प्रति सांत्वना भी जाहिर की। अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है। राशिद खान ने कहा कि नागरिक ठिकानों पर हमला पूरी तरह से अनैतिक और निर्मम है। यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और इसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।

राशिद खान ने एसीबी के पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज न खेलने के फैसले की भी सराहना की। राशिद खान ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में राष्ट्रीय गौरव सबसे पहले आता है। अफगानिस्तान के एक अन्य शीर्ष क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने भी पाकिस्तान के हवाई हमले की तीखी आलोचना की और क्रिकेटर्स की मौत को पूरे अफगानिस्तान क्रिकेट परिवार पर हमला बताया।

#PakistanAirstrike, #Afghanistan, #PaktikaAttack, #AfghanCricket, #ACB, #RashidKhan, #MohammadNabi, #Airstrike, #HumanRightsViolation, #TriSeries, #AfghanistanNews, #CricketTragedy, #PakistanVsAfghanistan, #SportsNews, #Kabul

Read More OP Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की आयु में निधन, 5 बार रहे प्रदेश के सीएम