महा-हठबंधन में फंसा महा-गठबंधन

आठ सीटों पर एक-दूसरे से ही लड़ेंगे विपक्षी नेता

महा-हठबंधन में फंसा महा-गठबंधन

प्रत्याशी उतार दिए, सीटों का बंटवारा हुआ ही नहीं

पटना, 18 अक्टूबर (एजेंसियां)। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी हो चुका और प्रत्याशी भी घोषित हो गए। लेकिन विपक्षी महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। सीटों को लेकर अभी तक रार फंसी है और मार की संभावना है। आठ सीटें तो ऐसी हैंजहां महागठबंधन घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसके बावजूद राजदकांग्रेस और वाम दल कह रहे हैं कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। जबकि सब कुछ दिक्कत में ही है।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई। अब तक केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सीट बंटवारे की घोषणा की है। महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक तय नहीं हुआ है। सभी दलों ने पहले चरण की सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए। इनमें राजद ने 72, कांग्रेस ने 26, वामदल ने 21 और वीआईपी ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आठ ऐसी सीटें हैंजहां महागठबंधन के ही घटक दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे को चुनौती देंगे। इनमें वैशालीलालगंजराजापाकड़बछवाड़ारोसड़ाबछवाड़ातारापुर और कहलगांव विधानसभा सीट है। इन सीटों पर फ्रेंडली फाइट से स्पष्ट हो गया है कि महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है।

जिन सीटों पर महागठबंधन के घटक दल एक-दूसरे को चुनौती देंगे उनमें कहलगांव, तारापुर, बछवाड़ा, बिहारशरीफ, रोसड़ा, राजापाकड़, वैशाली और लालगंज विधानसभा सीट शामिल हैं। तारापुर में राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद की ओर से रजनीश यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रवीण कुशवाहा ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। तारापुर विधानसभा सीट पर राजद और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रत्याशी आमने सामने हैं। राजद से अरुण शाह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं वीआईपी की ओर से सकलदेव सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बछवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कांग्रेस से प्रकाश दास ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं सीपीआई से अवधेश कुमार राय ने नामांकन किया है। बिहारशरीफ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस और सीपीआई के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कांग्रेस से उमैर खान ने नामांकन किया है। वहीं सीपीआई के शिव प्रसाद यादव ने नामांकन किया है। रोसड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस और सीपीआई के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। कांग्रेस से बीके रवि ने नामांकन किया है। वहीं सीपीआई से लक्ष्मण पासवान ने नामांकन दाखिल किया है। राजापाकड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस और सीपीआई के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कांग्रेस से प्रतिमा कुमारी ने नामांकन किया है। वहीं सीपीआई से मोहित पासवाान ने नामांकन किया है। वैशाली विधानसभा सीट पर राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद से अजय कुशवाहा ने नामांकन किया है। वहीं कांग्रेस से इंजीनियर संजीव सिंह ने नामांकन किया है। लालगंज विधानसभा सीट सबसे अधिक चर्चित सीट है। यहां राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। राजद ने पूर्व विधायक बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को टिकट दिया है। उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। वहीं कांग्रेस से आदित्य कुमार राजा ने भी अपना नामांकन कर दिया है।

भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने महागठबंधन में मची कलह पर अपनी झेंप मिटाते हुए कहा कि बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी महागठबंधन के टूटने का संकेत नहींबल्कि इसके विस्तार का परिणाम है। कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने भी कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। महागठबंधन में कोई विवाद नहीं हैं। यह भी कहा कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सबकुछ फाइनल हो जाएगा।

Read More आंबेडकर विवाद में कूदी ममता बनर्जी, अमित शाह के खिलाफ TMC का विशेषाधिकार नोटिस

#BiharElections, #MahaGathbandhan, #SeatSharing, #RJD, #Congress, #CPI, #VIP, #Election2025, #BiharAssembly, #FriendlyFight, #PoliticalNews, #PatnaNews, #BiharPolitics, #CandidateAnnouncement, #ElectionUpdates

Read More OP Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की आयु में निधन, 5 बार रहे प्रदेश के सीएम