तेजस लड़ाकू विमान ने भरी पहली उड़ान

रक्षा आत्मनिर्भरता में एक और मील का पत्थर

तेजस लड़ाकू विमान ने भरी पहली उड़ान

भारतवासियों के लिए गौरव का विषयराजनाथ

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (एजेंसियां)। देश ने विमानन और रक्षा आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर पार किया। लंबे इंतजार के बाद लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीएमार्क-1ए ने महाराष्ट्र के नासिक में पहली उड़ान भरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में स्वदेशी विमान को वाटर सैल्यूट देकर भारत की बढ़ती ताकत का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद रक्षा मंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएलकी नासिक यूनिट में एलसीए मार्क-1ए की तीसरी लाइन और एचटीटी-40 की दूसरी लाइन का उद्घाटन किया।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, एचएएल की नासिक यूनिट में एलसीए मार्क-1ए तेजस और एचटीटी 40 विमान का उत्पादन होता है। दोनों विमानों के निर्माण में तेजी लाने के लिए आज एलसीए तेजस बनाने वाली तीसरी उत्पादन लाइन और एचटीटी 40 विमान की दूसरी उत्पादन लाइन का उद्घाटन हो रहा है। उन्होंने कहानासिक एक ऐतिहासिक भूमि हैजहां भगवान शिव त्र्यंबक के रूप में निवास करते हैं। नासिक आस्थाभक्तिआत्मनिर्भरता और क्षमता का प्रतीक बन गया है। यहां एचएएल देश की रक्षा शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। जब मैंने आज सुखोई-30एलसीए तेजस और एचटीटी-40 को एक साथ उड़ान भरते देखातो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। यह समस्त भारतवासियों के लिए गौरव का विषय है।

रक्षा मंत्रालय ने 25 सितंबर को नई दिल्ली में 97 एलसीए एमके-1ए विमानों और संबंधित उपकरणों के लिए एचएएल के साथ 62,370 करोड़ रुपए के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे पहले 83 तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट के सौदे पर 03 फरवरी2021 को बेंगलुरु में एयरो इंडिया के दौरान एचएएल के साथ हस्ताक्षर हुए थे। इस तरह अब कुल 180 विमानों का उत्पादन किया जाना है। एचएएल ने 83 विमानों का पहला ऑर्डर मिलने पर प्रति वर्ष 16 जेट तैयार करने का लक्ष्य रखा थालेकिन 97 विमानों का और ऑर्डर मिलने पर प्रति वर्ष 32 जेट का उत्पादन करने की तैयारी है।

एचएएल के मुताबिक एलसीए तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट में एवियॉनिक्सहथियार और रखरखाव में 43 तरह के सुधार किए गए हैं। अब इसमें अत्याधुनिक एईएसए रडार होगाजो तेजस मार्क-1 के इजराइली ईएल/एम-2032 रडार से बेहतर होगा। पहले बैच में इजराइली ईएल/एम-2052 रडार होगाजबकि बाकी में स्वदेशी उत्तम रडार होगा। तेजस मार्क-1ए में इजराइली ईएलएल-8222 जैमर पॉड होगाजो बीवीआर या एसएएम मिसाइलों के रडार सिग्नल को बाधित करेगा। आधुनिक वायु युद्ध के लिहाज से यह सुधार काफी महत्वपूर्ण है। तेजस मार्क-1ए में युद्ध के लिए नजदीकीबीवीआर और लंबी दूरी की बीवीआर बेहतर मिसाइलें होंगी। इसमें हवा से जमीन पर हमला करने के लिए 500 किलोग्राम एलजीबी और बिना गाइड वाले बम भी होंगे।

Read More आंबेडकर विवाद में कूदी ममता बनर्जी, अमित शाह के खिलाफ TMC का विशेषाधिकार नोटिस

#तेजस, #LCA, #TejasMark1A, #रक्षा_आत्मनिर्भरता, #HAL, #राजनाथसिंह, #नासिक, #भारतीयवायुसेना, #MakeInIndia, #AESA, #HTT40, #डिफेंसन्यूज़, #AeroIndia

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप