काबुल में खुल गया भारतीय दूतावास

 भारत ने अफगानिस्तान से किया वादा निभाया

काबुल में खुल गया भारतीय दूतावास

अफगानिस्तान ने तापी प्रोजेक्ट के प्रति दृढ़ता दिखाई

काबुल, 22 अक्टूबर (एजेंसियां)। भारत दौरे के बाद तालिबानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के अफगानिस्तान लौटते ही भारत ने काबुल में दूतावास खोलने की घोषणा कर दी। मंगलवार 21 अक्टूबर को भारत ने काबुल में अपने तकनीकी मिशन को दूतावास का दर्जा देकर अफगानिस्तान को दिया अपना वादा निभा दिया।

विदेश मंत्रालय ने कहाहाल ही में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णय के अनुसार भारत सरकार ने काबुल में भारत के तकनीकी मिशन को भारत का दूतावास का दर्जा देने का निर्णय लिया है। यह कदम भारत की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह अफगान पक्ष के साथ परस्पर हित के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि तालिबानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी 9 से 16 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर थे। भारत दौरे के दौरान भी मुत्तकी ने भारत के काबुल में दूतावास खोलने पर बात की थी। काबुल में दोबारा भारतीय दूतावास खुलते ही अफगानिस्तान ने भी रिटर्न गिफ्ट दे दिया। अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तापी (तापीगैस लाइन प्रोजेक्ट देखने पहुंच गए। यह प्रोजेक्ट तुर्कमेनिस्तान से अफगानिस्तान और पाकिस्तान होते हुए भारत तक प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना है।

तापी पाइपलाइन प्रोजेक्ट के तहत भारत को प्राकृतिक गैस पहुंचाई जाएगी। इसकी दूरी करीब 1800 किलोमीटर के आसपास होगी। इस पाइपलाइन में हर साल लगभग 33 बिलियन घन मीटर गैस ले जाने की क्षमता होगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य तुर्कमेनिस्तान के गैस भंडार को भारत-पाकिस्तान में पहुंचाना है। तापी पाइपलाइन प्रोजेक्ट से भारत को काफी फायदा होने वाला है। इससे भारत में औद्योगीकरणआबादी और शहरों के विस्तार से ऊर्जा की मांग बहुत तेजी से बढ़ेगी। इस पाइपलाइन से भारत को अलग सोर्स से गैस मिलेगीजिससे मध्यपूर्व या समुद्री रास्तों पर निर्भरता कम होगी। ये गैस कोल या तेल की तुलना में स्वच्छ हैजिससे शहरों में प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर है। आर्थिक लाभों को देखा जाए तो ये पाइपलाइन सस्ती और बेहतर गैस आपूर्ति से भारत में फैक्ट्रियांउर्वरक उद्योगपावर प्लांट आदि को फायदा होगा। गैस की ऐसी आपूर्ति आने से भारत की ऊर्जा-आयात लागत कम होगीजिससे ट्रेड बैलेंस में सुधार होगा।

Read More अचानक चीन ने किया भारत से जिगरी दोस्ती का ऐलान! इधर पाकिस्तान पर हो गया तगड़ा एक्शन

भारत-अफगानिस्तान के बीच बेहतर होते संबंधों का असर यह पड़ा कि पाकिस्तान ने फिर से रुदाली शुरू कर दी। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई और कहा कि अफगानिस्तान और भारत के दो संप्रभु राष्ट्र जैसे संबंध हैं। अफगानिस्तान हमेशा से भारत के साथ एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में संबंध रखता है और राष्ट्रीय हितों के दायरे में इन संबंधों को मजबूत करता रहेगा। हमारा लक्ष्य रिश्तों का विस्तार करना हैतनाव पैदा करना नहीं। पाकिस्तान के आरोप निराधारअव्यवहारिक और अस्वीकार्य हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं। उनके बीच तनाव किसी के काम का नहीं। रिश्ते आपसी सम्मान और पड़ोसी सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए।

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

#IndiaAfghanistanRelations, #IndianEmbassyKabul, #TAPIProject, #AfghanistanNews, #AmeerKhanMuttaki, #MullahBaradar, #IndiaDiplomacy, #KabulEmbassy, #EnergySecurity, #IndiaForeignPolicy, #TurkmenistanPipeline, #IndiaCentralAsia, #AfghanistanIndiaFriendship, #CleanEnergy, #GlobalPartnership

Read More राहुल गांधी की नागरिकता पर फैसला टला:गृह मंत्रालय ने लखनऊ हाईकोर्ट से 8 सप्ताह का समय मांगा