लाल चौक पर सजा राम का दरबार

 जम्मू कश्मीर में जगमगाए सौहार्द के दीये

 लाल चौक पर सजा राम का दरबार

श्रीनगर, 22 अक्टूबर (एजेंसियां)। श्रीनगर के जिस लाल चौक पर कभी डर और आतंक का माहौल होता था वह इस दिवाली पर दीपों की रौशनी से जगमगा उठा। भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशी में इसे हजारों दीयों से सजाया गया। यहां राम दरबार भी सजा। बदलाव की बयार के इस अद्भुत नजारे को देखकर पर्यटक ही नहींस्थानीय लोग भी खुशी से झूम उठे। कश्मीर में ऐसी शानदार और भव्य दिवाली मनेगी, ऐसा किसी ने सोचा नहीं था।

download (6)

दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए पूरे लाल चौक को दो दिन पहले ही खूबसूरत गुलदाउदी के फूलों से सजा दिया गया था। पास ही में घंटाघर के नीचे दीपों से जय भारत और ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए सिंदूर भी लिखा गया, जो लोगों के बीच देशप्रेम की भावना को और मजबूत कर रहा था। यहीं पर एक वाहन में सजा राम दरबार लगाया गया। शाम करीब 6 बजे से आरती शुरू हुई और देर रात तक भगवान श्रीराम के भजनों के स्वर गूंजते रहे। कार्यक्रम का आयोजन ज्योतिर्मठ की ओर से किया गया। आयोजकोंस्थानीय लोगों और पर्यटकों ने यहां मिलकर दीप जलाए।

ज्योतिर्मठ के संन्यासी ने बताया कि उन्होंने यहां दूसरी बार दीपोत्सव मनाया है। पिछली बार कम संख्या में दीप लगाए थे लेकिन इस बार दीपों की संख्या काफी बढ़ाई गई है। अयोध्या में जिस तरह दीपोत्सव हुआ वैसे ही श्रीनगर में किया गया। प्रकृति की रक्षा और लोगों के कल्याण के लिए यहां दीपोत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि जहां कभी हिंसा होती थी आज वही लाल चौक दीपोत्सव से दमक उठा। कश्मीर वाकई में बदल रहा है। हमारा उद्देश्य है कि कश्मीर का पुरातन वैभव वापस लौटे। महर्षि कश्यप की पवित्र भूमि पर इस तरह के आयोजन उसी का संकेत है।

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

#श्रीनगर, #लालचौक, #रामदरबार, #दीपोत्सव, #कश्मीरमेंदिवाली, #ऑपरेशनसिंदूर, #ज्योतिर्मठ, #भगवानराम, #अयोध्याआगमन, #कश्मीरकाबदलाव, #भारतकीएकतामेंकश्मीर, #जयभारत, #दीयोंकीरोशनी, #कश्मीरमेंशांति, #लालचौकजगमगाया

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र