पूर्व भाजपा सांसद को वाल्मीकि समुदाय के आक्रोश का सामना करना पड़ा
बेलगावी, 22 अक्टूबर (एजेंसियां)। कर्नाटक राज्य वाल्मीकि समाज समिति के सदस्यों ने बुधवार को बेलगावी और अन्य जिलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रमेश कट्टी के खिलाफ समुदाय को निशाना बनाकर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने श्री कट्टी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए 24 अक्टूबर को कर्नाटक बंद का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि यह विरोध-प्रदर्शन 19 अक्टूबर को बेलगावी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चुनावों के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए श्री कट्टी द्वारा की गयी टिप्पणियों के बाद हुआ है।
गोकक, बेलगावी, हुक्केरी, रामदुर्ग, बैलहोंगल, विजयपुरा, कलबुर्गी और अन्य इलाकों में विरोध-प्रदर्शन जारी रहे।
बेलगावी में प्रदर्शनकारियों ने श्री कट्टी की तस्वीरें जलायीं और उन पर चप्पलों की माला चढ़ायी।
वाल्मीकि समुदाय के नेता श्री राजशेखर तलवार ने कैंप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की मांग की।
श्री तलवार ने श्री कट्टी की टिप्पणियों का वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किया, जो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित हुआ।
श्री कट्टी के खिलाफ विभिन्न जिलों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं।
अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज सेवा समिति की विजयपुरा जिला इकाई के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन बटागी ने पूर्व सांसद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।