बदायूं में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनेगा औद्योगिक गलियारा
लगेंगी 200 फैक्टरियां, रोजगार की खुलेगी राह
बदायूं, 27 अक्टूबर (एजेंसियां)। बदायूं जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे बिनावर और दातागंज क्षेत्र में जमीन अधिगृहीत की गई है। यहां औद्योगिक गलियारा बनाया जा रहा है। विभागीय अफसरों के मुताबिक अब तक 40 कंपनियों ने फैक्टरी लगाने के लिए आवेदन किया है। बदायूं जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे के पास में दातागंज व बिनावर इलाके में औद्यौगिक गलियारा बनाया जा रहा है। हालांकि निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसके लिए बिनावर में 16 सौ बीघा और दातागंज में एक हजार बीघा जमीन अधिगृहीत कर ली गई है। बताया जा रहा है कि यहां 200 से अधिक कंपनियां स्थापित की जाएंगी। इसके लिए 40 आवेदन आ चुके हैं। इससे जहां जिले का कारोबार बढ़ेगा, वहीं करीब 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। बिनावर के घटपुरी में गंगा एक्सप्रेस-वे का जंक्शन बनने से भी काफी लाभ मिलेगा।
औद्योगिक गलियारा गांव बिनावर व दातागंज में बनाया जा रहा है। दोनों स्थानों पर भूमि अधिग्रहण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। बिनावर के घटपुरी के पास व दातागंज में पापड़ गांव में भूमि क्रय कर ली गई है। अब तक बिनावर में 16 सौ बीघा और दातागंज में एक हजार बीघा जमीन अधिगृहीत की गई है। जिले में हस्तशिल्प और मेंथा का बड़ा कारोबार होता है। औद्योगिक गलियारा बनने से देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्लांट यहां लगाएंगी। बिनावर के घटपुरी में गंगा एक्सप्रेस-वे का जंक्शन बन रहा है। इसका भी लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र की तरक्की होने के साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बता दें कि यूपीडा की ऑनलाइन वेबसाइड पर विज्ञापन निकलने के बाद अब तक 40 कंपनियों ने यहां उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन किया है। इस तरह से 200 कंपनियों को स्थापित किया जाना है। इसके लिए यूपीडा काम कर रहा है।
40 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। क्षेत्र की 50 हजार की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बिनावर क्षेत्र के घटपुरी के पास बन रहे औद्योगिक गलियारे से क्षेत्र के 40 गांवों में रहने वाली 50 हजार की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यहां लोग चाय की दुकान, भोजनालय समेत अन्य कारोबार कर सकेंगे। औद्योगिक गलियारा बनाए जाने से पहले क्षेत्र की जमीन दो लाख रुपए बीघा तक में मिल जाती थी। गलियारे की मंजूरी के बाद यहां जमीन की कीमत आठ लाख रुपए प्रति बीघा तक पहुंच गई है। यहां जिन लोगों की जमीन अधिग्रहण से बच गई है उन लोगों की चांदी हो गई है। वह खुद ही अपना कारोबार स्थापित कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग जमीन को महंगे दामों में बेच रहे हैं।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले में बन रहे औद्योगिक गलियारे में जिलेभर के उद्यमियों को प्राथमिकता मिलेगी। हालांकि प्राथमिकता में जिले के उद्यमी रहेंगे। पहले प्रयास रहेगा कि जिले के उद्यमियों के उद्योग ही स्थापित कराए जाएं। इसके बाद दूसरे जिलों के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिले में पहला उद्योग क्षेत्र बिनावर में बनने जा रहा है। दूसरा औद्योगिक गलियारा दातागंज में बनने जा रहा है। इससे जिले का विकास तेजी से होगा।

