स्पाइसजेट सर्दियों में रोजाना 250 उड़ाने संचालित करेगी
On
हैदराबाद, 27 अक्टूबर (एजेंसियां)। स्पाइसजेट आने वाली सर्दियों में रोजाना 250 उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी ने अपनी शीतकालीन समय सारणी में यह जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पिछली सर्दियों के दौरान रोजाना 150 उड़ानों को संचालित किया था। इस लिहाज से यह दैनिक उड़ानों की संख्या में भारी वृद्धि है। विस्तार का यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर, 2025 से चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
एयरलाइन ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 2025 की गर्मियों में रोजाना 125 उड़ान संचालित किये जा रहे थे। सर्दियों में लगभग उड़ानों की संख्या में 100 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हवाई यात्रा की लगातार बढ़ती माँग को दर्शाता है।
Tags:

