छत्तीसगढ़ के कांकेर में 70 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

भारी मात्रा में असलहों का जखीरा जमा किया गया

छत्तीसगढ़ के कांकेर में 70 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

कांकेर, 27 अक्टूबर (एजेंसियां)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 21 माओवादी कैडर के 70 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 4 डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर (डीवीसीएम), 9 एरिया कमेटी मेंबर (एसीएमऔर 8 सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा 50 नक्सलियों ने बीएसएफ कैंप में सरेंडर किया है।

इन 21 माओवादी कैडर ने 18 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कियाइनमें 13 महिला कैडर और 8 पुरुष कैडर हैं। नक्सलियों ने एके-47 राइफलें, 2 एसएलआर राइफलें, 6 संख्या .303 राइफलें, 2 सिंगल शॉट राइफलें और बीजीएल हथियार भी जमा किए हैं। उधरकांकेर के कामतेड़ के बीएसएफ कैंप में भी करीब 50 नक्सलियों ने सरेंडर कियाजिनमें बटालियन कमांडर स्तर के नक्सली भी शामिल बहैं। अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों को पुनर्वास दिलाने के लिए जगदलपुर ले जाया जाएगा। केंद्र सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास का वादा किया है।

#छत्तीसगढ़, #कांकेर, #नक्सलीआत्मसमर्पण, #नक्सलवाद, #छत्तीसगढ़पुलिस, #कांकेरन्यूज़, #आत्मसमर्पण, #नक्सलसमाप्ति, #शांति प्रक्रिया, #ChhattisgarhNews

 

Read More राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू कैसे बनें ढाल? समाजवादी पार्टी नेता ने बताया आंखों-देखा हाल