सेमीकंडक्टर चिप बनाएंगे बदायूं के इंजीनियर
केंद्र सरकार ने जारी किया लाइसेंस
बदायूं, 27 अक्टूबर (एजेंसियां)। बदायूं जिले के युवा इंजीनियर तुषार गुप्ता ने तकनीक के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है। केंद्र सरकार ने तुषार को सेमीकंडक्टर चिप निर्माण के लिए लाइसेंस जारी किया है। उत्तर प्रदेश में इस प्रकार का यह दूसरा लाइसेंस है। सरकार ने तुषार की कंपनी फोटोन सिलिका को नोएडा के फूड पार्क में कार्यालय और जेवर एयरपोर्ट के पास फैक्टरी स्थापित करने के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस परियोजना से तीन हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है।
तुषार गुप्ता शहर के इंदिरा चौक निवासी टायर व्यापारी राजीव गुप्ता के बेटे हैं। उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस क्षेत्र में रिसर्च किया, जिसके बाद अब उनको यह मुकाम मिलने जा रहा है। उनकी कंपनी में तैयार होने वाली सेमीकंडक्टर चिप का उपयोग रक्षा मंत्रालय द्वारा मिसाइलों में किया जाएगा। इसके अलावा ये चिप ऑटोमोटिव, टेलीकॉम, एयरोस्पेस,
24 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में तुषार गुप्ता ने केंद्रीय राज्यमंत्री (वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी) जितिन प्रसाद से भेंट की। उन्होंने भारत की सेमीकंडक्टर पहल के लिए मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया और आरएंडडी, प्रोटोटाइपिंग से लेकर स्केल-अप तक की अपनी कार्ययोजना साझा की। जितिन प्रसाद ने तुषार को इस महत्वाकांक्षी मिशन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत अब डिजिटल डायमंड्स के युग में प्रवेश कर चुका है, जहां विश्वस्तरीय चिप्स निर्माण भारत की नई आर्थिक शक्ति बनेंगे।
तुषार का कहना है कि इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन ने देश की तकनीकी दिशा बदल दी है। इस मिशन ने विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रोटोटाइपिं

