श्रीराम जन्मभूमि में सप्त मंडप समेत सभी मंदिरों का निर्माण पूरा
अयोध्या, 27 अक्टूबर (एजेंसियां)। रामनगरी अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य मंदिर समेत परकोटे के छह मंदिरों शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य, मां भगवती, मां अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। साथ ही इन सभी पर ध्वजदंड और कलश भी स्थापित कर दिया गया है। यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने दी।
इसके अलावा सप्त मंडप (महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र,
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। इस धार्मिक आयोजन के लिए 6000-8000 आमंत्रितों की सूची तैयार की गई है। श्रीराम परिवार मंदिर की पहली मंजिल पर विराजमान है। जिस दिन प्रधानमंत्री श्रीराम मंदिर के ऊपर ध्वज फहराएंगे, उसी दिन श्रीराम परिवार की आरती की जाएगी। न्यास इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

