श्रीराम जन्मभूमि में सप्त मंडप समेत सभी मंदिरों का निर्माण पूरा

श्रीराम जन्मभूमि में सप्त मंडप समेत सभी मंदिरों का निर्माण पूरा

अयोध्या, 27 अक्टूबर (एजेंसियां)। रामनगरी अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य मंदिर समेत परकोटे के छह मंदिरों शिवगणेशहनुमानसूर्यमां भगवतीमां अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। साथ ही इन सभी पर ध्वजदंड और कलश भी स्थापित कर दिया गया है। यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने दी।

इसके अलावा सप्त मंडप (महर्षि वाल्मीकिवशिष्ठविश्वामित्र, अगस्त्यनिषाद राजशबरीऋषि पत्नी अहिल्या) का निर्माण भी पूरा हो गया है। संत तुलसीदास का मंदिर भी पूरा हो गया है। गिद्ध राज जटायु और गिलहरी भी स्थापित हो गई है। इसके साथ ही दर्शनार्थियों की सुविधा और व्यवस्था से सीधे जुड़े सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इस बारे में सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़कें और फ्लोरिंग पर पत्थर लगानेभूमि सौंदर्यहरियाली और 10 एकड़ में पंचवटी का कार्य तीव्रता से चल रहा है। इसके अलावा साढ़े तीन किलोमीटर घेराव की चारदीवारी (बाउंड्रीवॉल)ट्रस्ट कार्यालयअतिथि गृह और सभागार का निर्माण भी चल रहा है।

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। इस धार्मिक आयोजन के लिए 6000-8000 आमंत्रितों की सूची तैयार की गई है। श्रीराम परिवार मंदिर की पहली मंजिल पर विराजमान है। जिस दिन प्रधानमंत्री श्रीराम मंदिर के ऊपर ध्वज फहराएंगेउसी दिन श्रीराम परिवार की आरती की जाएगी। न्यास इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

Tags: