सहकारिता विभाग का अधिकारी 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया
मंचेरियल, 26 अक्टूबर 2025। मध्य प्रदेश-सीमांत के तेलंगाना राज्य के मंचेरियल जिले में स्थित सहकारिता विभाग के अधिकारी राठौड़ बिक्कू नाइक को Anti‑Corruption Bureau (ACB), Telangana ने शनिवार सुबह उनके आवास पर ₹ 2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। The Hans India+1
जानकारी के अनुसार, नाइक ने पिछले साल नवंबर में एक कर्मचारी को निलंबित करने के बाद उसे बहाल कराने और उसके लंबित वेतन को मंजूरी देने के नाम पर कुल ₹ 7 लाख की रिश्वत की मांग की थी। The Hans India+1
इसमें से पहली किस्त के रूप में सुबह की कार्रवाई के दौरान ₹ 2 लाख रुपये अदायगी के समय उन्हें गिरफ्तार किया गया। indtoday.com+1
एएसपी मधु (एसीबी, आदिलाबाद) ने बताया कि यह मामला नाइक के उस समय के कार्यकाल से जुड़ा है जब वे असिफाबाद प्रभारी सहकारी जिला अधिकारी के रूप में तैनात थे। The Hans India+1
गिरफ्तारी के बाद मंडल स्तरीय सहकारिता कार्यालय एवं अन्य सम्बंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है।

