वादा निभाता है एनडीए कहकर खोला वादों का पिटारा

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का घोषणा-पत्र जारी

 वादा निभाता है एनडीए कहकर खोला वादों का पिटारा

पटना, 31 अक्टूबर (एजेंसियां)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने मिलकर संकल्प पत्र 2025 के नाम से घोषणा पत्र जारी किया। सीएम नीतीश कुमारभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाकेंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझीचिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहाबिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधानभाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवालजदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की मौजूदगी में जारी किए गए घोषणा पत्र को विकसित बिहार का ब्लू प्रिंट बताया गया।

घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब केवल विकास जानती है। उन्हें पता है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कितना विकास हुआ है। अगले पांच साल में बिहार को एक औद्योगिक हब के रूप में डेवलप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने युवामहिलागरीबदलितअति पिछड़ों पर फोकस किया। अगले पांच साल में हमलोगों ने एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया है। बिहार के युवा हर कोने में जा सकें। दुनिया में जहां भी बिहार के युवा की जरूरत हो। उसके लिए हमलोग काम करेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि महिला रोजगार के लिए महिलाओं को दो लाख तक की सहायता राशि एनडीए सरकार देगी। एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम एनडीए सरकार करेगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमलोगों की सरकार बनी तो हम लोग मिशन करोड़पति भी शुरू करेंगे। महिलाओं को करोड़पति बनाने की दिशा में काम करेंगे। अति पिछड़ा समाज के कामगार वर्गों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन करेंगे जो अति पिछड़ा समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए काम करने का सुझाव सरकार देने का काम करेगा।  डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में किसान सम्मान निधि योजना चलाया जा रहा है। अभी केंद्र सरकार किसानों को छह हजार दे रही है। अब एनडीए सरकार बिहार के किसानों को तीन हजार रुपए देगी। यानी हर साल अब किसानों को नौ हजार रुपये दिए जाएंगे।  इसे कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान का नाम दिया गया है।

25 सूत्री घोषणा पत्र में एनडीए ने यह वादा किया है कि एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी व रोजगार दिया जाएगा।  हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा। बिहार स्पोर्ट्स सिटी व प्रखंडों में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। हर जिले में फैक्ट्री व 10 नए औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। 100 एमएसएमई पार्क व 50,000 से अधिक कुटीर उद्योग स्थापित किए जाएंगे। डिफेंस कॉरिडोरसेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित किया जाएगा। महिला रोजगार योजना से महिलाओं को 2 लाख तक की सहायता राशि दी जाएगी। 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी। मिशन करोड़पति के माध्यम से महिला उद्यमी करोड़पति बनेंगी। किसान सम्मान निधि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। मत्स्य पालकों को 4,500 से बढ़ाकर 9,000 की सहायता राशि दी जाएगी। सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर में 9 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा। हर अनुमंडल में एससी व एसटी के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। उच्च शिक्षा संस्थान में अध्यनरत सभी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रति माह 2,000 दिया जाएगा। ईबीसी वर्ग की जातियों को 10 लाख तक की सहायता दी जाएगी। गरीब परिवारों के छात्रों को नर्सरी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा। 50 लाख नए पक्के मकानमुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजलीसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जारी रहेगा। 5,000 करोड़ से जिलों के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। 7 एक्सप्रेस-वे और 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण होगा। विश्वस्तरीय मेडिकल सिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। मां जानकी की जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे धार्मिक नगरी सीतापुरम के रूप में विकसित करेंगे। पटनादरभंगापूर्णिया व भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और 4 नए शहरों में मेट्रो का निर्माण होगा। अगले पांच साल में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड की स्थापना एवं फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल अंतर्गत नदी जोड़ परियोजना तटबंधनहरों का शीघ्र व मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। 

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा

#एनडीएघोषणापत्र, #संकल्पपत्र2025, #नीतीशकुमार, #जेपीनड्डा, #सम्राटचौधरी, #लखपतिदीदी, #मिशनकरोड़पति, #बिहारविधानसभाचुनाव, #बिहारविकास, #एनडीएवादा

Read More Maha Kumbh Mela Train: क्या किया गया महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान? भारतीय रेलवे का आया इस पर बड़ा बयान