नसीरुद्दीन-फिरदौस-वासिफ-अपू ने किया था बलात्कार

दुर्गापुर रेप में पुलिस ने दाखिल की 861 पन्नों की चार्जशीट

 नसीरुद्दीन-फिरदौस-वासिफ-अपू ने किया था बलात्कार

  1.  

दुर्गापुर, 01 नवंबर (एजेंसियां)। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से किए गए सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने नसीरुद्दीन शेख और 4 अन्य के खिलाफ दुर्गापुर उप जिला अदालत में 861 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में कुल छह आरोपियों के नाम हैंजिनमें पीड़िता का दोस्त और कॉलेज का छात्र वासिफ अली भी शामिल है।

छात्रा के दोस्त वासिफ पर रेप का आरोप है जबकि तीन स्थानीय लोगों नसीरुद्दीन शेखफिरदौस शेख और अपू बाउरी पर गैंगरेपडकैती और वसूली का मामला सामने आया है। दो अन्य स्थानीय निवासीरियाजुद्दीन शेख और शफीक शेख पर छेड़छाड़डकैती और वसूली के आरोप हैं। रियाजुद्दीन और शफीक शेख को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था और उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि त्वरित जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। कोर्ट ने मामले में स्पीडी ट्रायल (त्वरित सुनवाई) का आदेश दिया है।

पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में 10 अक्टूबर 2025 की रात एक निजी मेडिकल कॉलेज की सेकंड ईयर की एमबीबीएस छात्रा से गैंगरेप की घटना सामने आई। पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और शोपापुर के पास स्थित आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पढ़ाई कर रही थी। घटना वाली रात करीब 8:30 बजे वह अपने दोस्त वासिफ अली के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर घूमने निकली थी। दोनों मोहन बागान एवेन्यू के सुनसान इलाके में टहल रहे थेजो दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज के पास पड़ता है। इसी दौरान आरोपियों ने छात्रा का अपहरण कर उसे कॉलेज के पीछे जंगल वाले इलाके में ले जाकर बारी-बारी दुष्कर्म किया। जब यह घटना हुईतब वासिफ अली वहां से भाग गया और बाद में वापस लौटा।

11 अक्टूबर 2025 को पीड़िता के पिता के दुर्गापुर पहुंचने के बाद एफआईआर दर्ज की गई। यह घटना सामने आते ही पूरे राज्य में भारी आक्रोश फैल गया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगेलेकिन इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की निंदा करने के बजाय कहा कि लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए रात में कॉलेज कैंपस से बाहर नहीं जाना चाहिए। उनके इस बयान के बाद राज्य में और भी विरोध तेज हो गया। पिछले कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ यौन हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैंजिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बिवास चट्टोपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने जांच पूरी कर ली है और अब दो महीने के भीतर मुकदमे की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल

#DurgapurRapeCase, #WestBengalCrime, #NaseeruddinSheikh, #FirdousSheikh, #WasifAli, #ApuBauri, #WomenSafety, #DurgapurNews, #MamataBanerjee, #JusticeForVictim, #SpeedyTrial, #WestBengalPolice, #CrimeAgainstWomen, #BardhamanNews

Read More पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा रहा भारत की टेंशन! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की विदेश मंत्री गिदोन सा'र से बात