बिहार में होने वाली हार से बौखला गए हैं लोग: सांसद

भाजपा सांसद रवि किशन को दी गई जान से मारने की धमकी

 बिहार में होने वाली हार से बौखला गए हैं लोग: सांसद

गोरखपुर, 01 नवंबर (एजेंसियां)। गोरखपुर के भाजपा सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रवि किशन को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पर रवि किशन ने कहा, इस धमकी से साफ पता चलता है कि सनातन विरोधी ताकतें कितनी सक्रिय हो गई हैं। इसके पीछे जरूर कोई बड़ा हाथ होगाहमने एफआईआर दर्ज करा दी है। मैं देख रहा हूं कि बिहार चुनाव प्रचार के बाद विपक्षी दल को अंदाजा हो गया है कि उनकी बहुत बुरी हार होने वाली है। इसी से बौखलाकर ऐसे धमकी भरे फोन आ रहे हैं कि अगर हम बिहार में उतरेंगे तो हमें मार दिया जाएगा। मैं अपनी जिंदगी में मस्त थापरिवार के साथ प्रसन्न था। कुछ सोचकर ही राजनीति में आया हूं।

रवि किशन ने कहा, राजनीति में राष्ट्र सर्वोपरि को छाती पर लगाकर आया हूं तो ऐसे कमजोर तो नहीं हूं कि इन धमकियों से डरकर या मारने या गोली चला भी देंगे तो हम रुक जाएंगेमेरे जैसे अनगिनत रवि किशन हैंजो जाग चुके हैं इस देश में। उन्होंने कहा, 2014 के बाद पूरी युवा पीढ़ी जाग चुकी है। जितने विरोधी हैं सभी को बता देना चाहता हूं कि एक रवि किशन को शांत करना चाह रहे हैंऐसा पॉसिबल नहीं है। ये आवाज देश के लिए उठीसनातन के लिए उठीविकास के लिए उठी। इसी से बौखलाकर ऐसे धमकी भरे फ़ोन आ रहे हैं कि अगर हम बिहार में उतरेंगे तो हमें मार दिया जाएगा। हमारी आवाज़ दबाई नहीं जा सकतीहम प्रधानमंत्री मोदी की सेना हैं।

सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी दीने वाला अजय कुमार यादव खुद को अभिनेता-नेता खेसारी लाल यादव का समर्थक बताता है। वह बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का रहने वाला है। आरोप है कि उसने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को कॉल कर धमकी दी है। शिवम की तहरीर पर रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर शिवम और पवन दूबे ने शुक्रवार को एसएसपी राजकरन नय्यर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि आरोपी अजय कुमार यादव ने कॉल पर न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि धमकी दी कि रवि किशन एक जाति विशेष पर टिप्पणी करते हैं। इसलिए वह उन्हें गोली मार देगा। शिवम द्विवेदी का कहना है कि जब उन्होंने यह कहा कि सांसद ने कभी भी किसी जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है तो आरोपीसांसद और उन्हें गालियां देने लगा। उसने कहा कि उसे सांसद की हर गतिविधि की जानकारी हैजब वह चार दिन बाद बिहार आएंगे तो उन्हें जान से मार देगा। आरोप है कि बातचीत के दौरान युवक ने धर्म विशेष पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। उसने भोजपुरी कलाकार व छपरा से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने वाले बयान का समर्थन किया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। रामगढ़ताल थाने में तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई थीउसको ट्रेस किया जा रहा है।

Tags: