मलेशिया समिट में नहीं जा रहे पीएम मोदी

 आसियान सम्मेलन में मोदी-ट्रंप भेंट की संभावना टली

मलेशिया समिट में नहीं जा रहे पीएम मोदी

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जाएंगे मलेशिया

कुआलालम्पुर (मलेशिया), 23 अक्टूबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालम्पुर नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से समिट में शामिल होंगे। मोदी के मलेशिया न जाने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित मुलाकात की संभावना भी खत्म हो गई है। आसियान समिट 26 से 28 अक्टूबर 2025 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में हो रहा है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहाहमने इस महीने के अंत में कुआलालम्पुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की। इस समय भारत में व्यस्तता के कारण प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली इसमें शामिल होंगे। मलेशियाई पीएम ने कहामैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें और भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।

अनवर इब्राहिम ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों पर भी बात की। अनवर ने कहाकल रात मुझे भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सहयोगी का फोन आयाजिसमें मलेशिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक रणनीतिक और व्यापक स्तर तक मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की गई। फिर प्रधानमंत्री मोदी से भी बात हुई। भारत व्यापार और निवेश के क्षेत्र में मलेशिया का एक महत्वपूर्ण साझेदार हैसाथ ही प्रौद्योगिकीशिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्रों में भी करीबी सहयोगी बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा, मेरे प्रिय मित्र मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।

गौरतलब है कि 47वें आसियान सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मलेशिया जाएंगे। ट्रंप मलेशिया के अलावा दक्षिण कोरियाजापान की भी यात्रा करेंगे। दक्षिण कोरिया में ट्रंप की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात होगी। ट्रंप ने बुधवार को ही मलेशिया जाने की पुष्टि की और साथ ही बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ होने वाली बैठक को फिलहाल रद्द कर दिया है।

आसियान-भारत के संबंध 1992 में क्षेत्रीय साझेदारी के साथ शुरू हुए। दिसंबर 1995 में यह पूर्ण संवाद साझेदारी में बदले और 2002 में शिखर सम्मेलन स्तर की साझेदारी में परिवर्तित हो गए। 2012 में इन संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया। आसियान के 10 सदस्य देश इंडोनेशियामलेशियाफिलीपींस, सिंगापुरथाईलैंडब्रुनेईवियतनामलाओसम्यांमार और कंबोडिया हैं। भारत और आसियान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई हैजिसका मुख्य उद्देश्य व्यापार और निवेश के साथ-साथ सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है।

Read More Maha Kumbh Mela Train: क्या किया गया महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान? भारतीय रेलवे का आया इस पर बड़ा बयान

पीएम मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के बीच बुधवार (22 अक्टूबर 2025) शाम फोन पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने आसियान और द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की। इसी दौरान पीएम मोदी ने बताया कि वे मलेशिया नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले से तय कार्यक्रमों के चलते यह दौरा संभव नहीं है। भारत ने मलेशिया को सूचित कर दिया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर आसियान बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीएम मोदी संभवत: डिजिटल माध्यम से शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं।

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

#ASEANSummit2025, #NarendraModi, #DonaldTrump, #MalaysiaSummit, #ASEANIndiaRelations, #SJaishankar, #AnwarIbrahim, #IndiaMalaysiaTies, #VirtualParticipation, #ForeignPolicy, #Diplomacy, #InternationalRelations, #ModiDiplomacy, #ASEANIndiaPartnership, #भारतविदेशनीति, #आसियानसम्मेलन, #PMModi, #DonaldTrumpVisit

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत