तमिलनाडु में भी शुरू होगा एसआईआर
राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने मद्रास हाईकोर्ट को बताया
हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी
चेन्नई, 25 अक्टूबर (एजेंसियां)। बिहार के बाद अब तमिलनाडु में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन एसआईआर) कराने की तैयारियां कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग ने मद्रास हाईकोर्ट को जानकारी दी है कि वह तमिलनाडु समेत चुनावी राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू करेगा। राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस जी. अरुलमुरुगन की बेंच को उक्त सूचना से अवगत कराया।
हाईकोर्ट को चुनाव आयोग की तरफ से यह जानकारी ऐसे समय में दी गई है जब ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एआईएडीएमके) पार्टी के पूर्व विधायक बी सत्यनारायणन की याचिका पर सुनवाई जारी है। पूर्व विधायक का आरोप है कि चेन्नई के टी नगर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव अधिकारियों ने लगभग 13,000 एआईएडीएमके समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए। याचिकाकर्ता के अनुसार, 1998 में क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,08,349 थी, जबकि 2021
निर्वाचन आयोग ने अदालत को भरोसा दिया है कि प्रस्तावित एसआईआर के दौरान याचिकाकर्ता की शिकायत पर विचार किया जाएगा। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की मांग स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई अगले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दी और आयोग को निर्देश दिया कि बिहार एसआईआर से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की कॉपी पेश की जाए।
#SIR, #TamilNaduElections, #ElectionCommission, #VoterList, #MadrasHighCourt, #AIADMK, #Democracy, #ElectionTransparency, #VoterRights, #2026Elections

