50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

यूपी में एक और एनकाउंटर

50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

आजमगढ़, 07 नवंबर (एजेंसियां)। आजमगढ़ में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार के इनामी गोतस्कर को ढेर कर दिया गया। मौके से तीन बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप लदे कई पशु बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना इलाके में हुई। जोकहरा गांव में छोटी सरयू नदी के पास लखनऊ एसटीएफआजमगढ़ स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की टीम से पशु तस्करों की मुठभेड़ हुई, जिसमें 50 हजार का इनामी पशु तस्कर वाकिफ गोली लगने से ढेर हो गया। जबकि उसके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस तलाश में जुटी है।

रौनापार थाना के जोकहरा गांव के पास छोटी सरयू नदी के रास्ते पर बृहस्पतिवार की देर रात लखनऊ एसटीएफआजमगढ़ की स्वाट टीम और थाना सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर बदमाशों तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दीजवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर हो गयाजबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए।

मारे गए बदमाश वाकिफ पर गौ तस्करीचोरीहत्या और लूट के आजमगढ़गोरखपुरकुशीनगरसंत कबीर नगर व जौनपुर समेत कई जिलों में 67 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह 50 हजार रुपए का इनामी था। पुलिस ने मौके से असलहा और कारतूस बरामद किए हैं और फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Tags: