लखनऊ में पकड़ा गया दो किलो अमेरिकन गांजा

लखनऊ में पकड़ा गया दो किलो अमेरिकन गांजा

लखनऊ08 नवंबर (एजेंसियां)। लखनऊ पुलिस ने एएनटीएफ के साथ मिलकर दो किलो अमेरिकन गांजा पकड़ लिया है। गांजे की कीमत लाखों बताई जा रही है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व मड़ियांव पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार देर रात यादव चौराहे के पास से दो मादक पदार्थ तस्करों प्रतापगढ़ कंधई निवासी सूरज सिंह और सत्यम को गिरफ्तार किया। उनके पास से करीब दो किलो अमेरिकन गांजातीन मोबाइल व एक कार मिली। बरामद गांजे की कीमत लाखों में बताई गई है।

मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार रात एएनटीएफ की टीम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। एएनटीएफ में तैनात दरोगा कुलदीप शर्मा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मड़ियांव थाने में केस दर्ज कराया है। पूछताछ में आरोपी सूरज व सत्यम ने बताया कि अमेरिकन गांजे की तस्करी का धंधा गोरखपुर के दाऊदपुर निवासी फर्जी दारोगा प्रनीत तिवारी अपने साथी अभिषेक यादव के साथ करता है। उसने ही उन लोगों को गांजा लखनऊ में सप्लाई करने के लिए दिया था। आरोपी प्रनीत आईआईएम रोड स्थित अपार्टमेंट में रहता है। आरोपियों ने यह भी बताया कि वह अपनी कार में दारोगा की कैप को आगे रखकर तस्करी करता है। उसका साथ अभिषेक यादव देता है। आरोपियों ने बताया कि वे लोग प्रनीत व अभिषेक से 14 से 15 बार पहले भी अमेरिकन गांजा खरीदकर बेच चुके हैं।

Tags: