कबाड़ बेचकर सरकारी विभागों ने कमाए 800 करोड़
विशेष स्वच्छता अभियान से सरकार की कमाई भी हो रही
पांच वर्ष में हुई कुल 4,100 करोड़ रुपए की कमाई
नई दिल्ली, 09 नवंबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मुहिम के तहत चलाए गए वार्षिक विशेष स्वच्छता अभियान ने इस बार ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2025 में स्क्रैप बेचकर 800 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह रकम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चंद्रयान-3 मिशन के बजट 615 करोड़ रुपए से भी अधिक है। यह अभियान 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक चला, जिसमें 84 मंत्रालयों और विभागों ने भाग लिया। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के नेतृत्व में यह देशव्यापी स्वच्छता पहल चलाई गई। अभियान के तहत 232 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस खाली किया गया, 29 लाख से अधिक पुरानी फाइलें नष्ट की गईं और अनुपयोगी सामान की बिक्री से भारी राजस्व मिला।
2021 से इस कार्यक्रम के जरिए पांच वर्ष में कुल 4,100 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से न केवल सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई और पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रालयों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपील की थी और इसका असर इस वर्ष स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
#स्वच्छभारतअभियान, #विशेषस्वच्छताअभियान, #कबाड़सेकमाई, #सरकारीविभाग, #स्क्रैपसेराजस्व, #मोदीसरकार, #प्रशासनिकसुधार, #लोकशिकायतविभाग, #चंद्रयान3, #सरकारीकार्यालयसफाई, #स्क्रैपनीलामी, #सरकारकीकमाई

