देवभूमि को मिली 8260 करोड़ की परियोजनाएं

 उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा

 देवभूमि को मिली 8260 करोड़ की परियोजनाएं

किसानों को मिले 62 करोड़डाक टिकट भी जारी

देहरादून, 09 नवंबर (एजेंसियां)। उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि को 8260 करोड़ रुपए की विकास-परियोजनाओं का उपहार दिया है। इनमें करीब 930 करोड़ की परियोजनाओं का पीएम मोदी ने आज ही उद्घाटन किया। इस मौके पर डाक टिकट भी जारी किया गया।

जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया हैउनमें अमृत योजना के अंतर्गत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति योजनापिथौरागढ़ में विद्युत सबस्टेशननैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान और सरकारी भवनों में सोलर सिस्टम शामिल है। पीएम मोदी ने 7210 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है। इनमें सोंग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल में जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना शामिल है। सोंग बांध पेयजल परियोजना से देहरादून को 150 एमएलडी यानी मिलियन लीटर प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति होगी। जबकि जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना से पेयजल के साथ-साथ बिजली उत्पादन और सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा।

पीएम मोदी ने फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खातों में 62 करोड़ की सहायता राशि जारी की। यह राशि करीब 28000 किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है। उत्तराखंड के वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने एक स्मारक टिकट भी जारी किया। देहरादून पहुंचने पर देवभूमि के लोगों ने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। पीएम मोदी ने वहां लगे प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। साथ ही महिला उद्यमियों और लाभार्थियों से बातचीत भी की।

#उत्तराखंडवर्षगांठ, #PMModi, #UttarakhandProjects, #देवभूमिविकास, #मोदीसरकार, #सोंगबांधपरियोजना, #जमरानीबांध, #देहरादूनजलापूर्ति, #किसानसहायता, #फसलबीमायोजना, #डाकटिकटजारी, #PushkarSinghDhami, #Uttarakhand25Years

Read More उत्तरपूर्वी समुद्र तट पर फंसी रोहिंग्याओं की नौका, श्रीलंकाई नौसेना ने 25 बच्चों समेत 102 की बचाई जान

 

Read More हंगामे की भेंट चढ़ गया संसद का शीतकालीन सत्र