दिल्ली को अस्थिर करने का ‘प्रयोग-बम’ फटा

राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास कार में रखा बम फटा

 दिल्ली को अस्थिर करने का ‘प्रयोग-बम’ फटा

जोरदार धमाके में बिखर गए 10 लोग, 28 राहगीर जख्मी

प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री शाह से किया विमर्श, जताया शोक

14 साल पांच महीने बाद राजधानी दिल्ली में फिर हुआ धमाका

नई दिल्ली, 10 नवंबर (एजेंसियां)। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की शाम करीब सात बजे एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही वहां खड़ी कई कारों में आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई। 28 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से फिलहाल 20 घायलों की पहचान हो पाई है। पुलिस ने घायलों की लिस्ट जारी की है। एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। धमाके में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।

धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को हाई-अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्रालय को घटना की पूरी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से घटना के बारे में विमर्श किया। पीएम मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा, आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है। घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं और विभिन्न प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने शोक ज्ञापित किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि शाम सात बजे लाल किले के नजदीक सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर स्थित मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुंडई आई-20 कार में धमाका हुआ। कई राहगीर धमाके की चपेट में आ गए और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। कई राहगीर घायल हुए और कई वाहनों में आग लग गई। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर गहन जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से बात की और आवश्यक निर्देश दिए। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। अमित शाह ने कहा, हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और पूरी जांच करेंगे। सभी विकल्पों की जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। गृह मंत्री ने घटनास्थल और अस्पताल जाने की भी बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से बात की और घटना एवं राहत कार्यों की जानकारी ली।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के समय आस पास के लोगों में अफरातफरी मच गई। विस्फोट इतना भयावह था कि घरों और दुकानों की खिड़कियां तक हिलने लगीं। सड़क पर शवों के अंग बिखरे हुए थे। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, जिस समय धमाका हुआ मैं दुकान पर बैठा था। मैंने अपने जीवन में ऐसा धमाका कभी नहीं सुना। धमाके से हुई घबराहट में मैं तीन बार गिराऐसा लगा धरती फटने वाली है। मैं दुकान छोड़कर भागा। मेरे साथ पब्लिक भी भाग रही थी। लोग एक दूसरे पर गिर रहे थे। ऐसा लगा कि हम मरने वाले हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि धमाके के बाद हमने सड़क पर शवों के अंग बिखरे देखे। कोई समझ नहीं पा रहा था कि क्या हुआ।

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

देश की राजधानी दिल्ली में मई 2011 के बाद नवंबर 2025 में आतंकी धमाका हुआ। 25 मई 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट की पार्किंग में विस्फोट हुआ था जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी। उसके पहले 27 सितंबर 2008 को मेहरौली के फ्लावर मार्केट में धमाका हुआ था जिसमे 3 लोगों की मौत हुई थी। 13 सितंबर 2008 को करोल बाग के गफ्फार मार्केटकनॉट प्लेस और ग्रेटर कैलाश-1 में पांच विस्फोट हुए थेजिसमे करीब 30 लोग मारे गए थे। 29 अक्टूबर 2005 को सरोजिनी नगरपहाड़गंज एवं गोविंदपुरी में तीन विस्फोट हुए थे, जिसमें 62 लोगों की मौत हुई थी। 22 मई 2005 को लिबर्टी और सत्यम सिनेमा हॉल में दो विस्फोट हुए थेजिसमे एक आदमी की मौत हुई थी। 14 अप्रैल 2006 को जामा मस्जिद प्रांगण में दो विस्फोट हुए थे। 27 फरवरी 2000 को पहाड़गंज में विस्फोट हुए थे। 16 मार्च 2000 को सदर बाजार में विस्फोट हुआ था। 18 जून 2000 को लाल किले के पास दो शक्तिशाली विस्फोट हुए थेजिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। 30 दिसंबर 1997 को पंजाबी बाग के पास बस में विस्फोट हुआ थाजिसमे चार लोगों की मौत हुई थी। 30 नवंबर 1997 को लाल किले के पास विस्फोट हुआ थाजिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। 26 अक्टूबर 1997 को करोल बाग मार्केट में दो विस्फोट हुए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। 18 अक्टूबर 1997 को रानी बाग मार्केट में जुड़वां विस्फोट हुए और एक व्यक्ति की मौत हुई थी। 10 अक्टूबर 1997 को शांतिवनकौड़िया पुल और किंग्सवे कैंप इलाकों में तीन विस्फोट हुए थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। 01 अक्टूबर 1997 को सदर बाजार के पास दो बम विस्फोट हुए थे। 25 मई 1996 को लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में बम विस्फोट हुए जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी। 

Read More राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू कैसे बनें ढाल? समाजवादी पार्टी नेता ने बताया आंखों-देखा हाल

#DelhiBlast, #RedFortExplosion, #DelhiTerrorAttack, #I20CarBlast, #NIATeam, #NSGInvestigation, #AmitShah, #PMModi, #DelhiHighAlert, #SubhashMargBlast, #DelhiNews, #TerrorProbe, #NCRAlert, #HistoricalBlastList, #RedFortArea

Read More पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा रहा भारत की टेंशन! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की विदेश मंत्री गिदोन सा'र से बात