भारत के हिंदू राष्ट्र बनने तक रुकेंगे नहीं
सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में बोले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री
नई दिल्ली, 08 नवंबर (एजेंसियां)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिल्ली से वृंदावन तक आयोजित की जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दूसरे दिन शनिवार 8 नवंबर को उन्होंने कहा कि यह यात्रा हिंदू समाज में एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरण का संदेश लेकर निकली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा अभियान नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए लोगों को प्रेरित करना है। शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा, हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनता।
उन्होंने इस पदयात्रा को सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसमें जातिगत भेदभाव को समाप्त कर भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने एक साथ जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारों से माहौल को धार्मिक उत्साह से भर दिया। आचार्य शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा हिंदू समाज में आत्मगौरव और एकता की भावना जगाने का प्रयास है। बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दूसरे दिन फरीदाबाद पहुंची। बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने दिल्ली से वृंदावन के लिए 10 दिनों की पदयात्रा शुरू की है। 7 नवंबर से प्रारंभ यह पदयात्रा 16 नवंबर तक चलेगी। यात्रा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के छह जिलों के लगभग 422 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी। यात्रा की कुल दूरी 150 किलोमीटर होगी।
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शनिवार सुबह फरीदाबाद में प्रवेश कर गई। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे। पदयात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं अन्य संतों से बातचीत की। वहीं, क्रिकेटर उमेश यादव और शिखर धवन, रेसलर खली समेत कई प्रसिद्ध लोग इस यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। आचार्य शास्त्री ने कहा, यह अच्छी बात है कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग इसमें भाग ले रहे हैं। राष्ट्र एकजुट हो रहा है। हिंदू जाग रहा है और सड़कों पर आ रहा है। राष्ट्र जागेगा। भारत एक हिंदू राष्ट्र बनेगा। भारत जातिवाद से मुक्त होगा। राष्ट्रवाद की विचारधारा प्रबल होगी।
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा, मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। इस पदयात्रा के पीछे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का विचार हिंदुओं को जाति-पाति से ऊपर उठाकर हिंदुत्व को बढ़ावा देना है। एकता में बहुत ताकत है। हिंदुओं को एकजुट होकर एक मजबूत राष्ट्र के लिए मजबूत बनना चाहिए। क्रिकेटर उमेश यादव ने कहा, यह सब ईश्वर की कृपा से है। हम तो बस ईश्वर का काम कर रहे हैं। सभी को अपने धर्म और ईश्वर के प्रति जागरूक होना चाहिए। यह पदयात्रा हिंदुओं को एकजुट करने के लिए है। महाराज द्वारा की गई यह एक बहुत अच्छी पहल है और सभी सनातनी भाइयों को इसका समर्थन करना चाहिए। इसीलिए मैं यहां आया हूं। ईश्वर की इच्छा से ही मैं यहां आ पाया हूं। रेसलर खली भी पदयात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी को इस पदयात्रा में शामिल होना चाहिए और इसे सफल बनाना चाहिए।
#SanatanHinduEktaPadyatra, #DhirendraShastri, #BageshwarDham, #HinduEkta, #HinduRashtra, #Faridabad, #VrindavanYatra, #ManoharLalKhattar, #ShikharDhawan, #UmeshYadav, #TheGreatKhali, #DelhiNews, #HaryanaNews, #UPNews, #ReligiousYatra, #SanatanCulture

