प्राथमिक शिक्षकों की हाजिरी के लिए बनी कमेटी
लागू हो सकता है डिजिटल अटेंडेंस का सिस्टम
लखनऊ, 10 नवंबर (एजेंसियां)। यूपी के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों पर डिजिटल अटेंडेंस का नियम लागू हो सकता है। शिक्षक समय से आएं इसके लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी शिक्षकों की नियमित हाजिरी सुनिश्चित करेगी। शिक्षकों ने कहा है कि उन्हें डिजिटल अटेंडेंस या ऐसी कोई अन्य व्यवस्था से परहेज नहीं है। लेकिन नियम लागू करने के साथ निर्धारित सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएं। यूपी बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षकों को ईएल, सीएल, हाफ डे, चिकित्सा सुविधा लागू की जाए ताकि कभी विपरीत परिस्थिति में शिक्षक समय से स्कूल न पहुंचे तो इन छुट्टियों का प्रयोग कर सके।
दूसरी तरफ, टीईटी अनिवार्यता के विरोध में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने की घोषणा की है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने संगठन के पदाधिकारियों को पत्र जारी कर जनसंपर्क करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर तक केंद्र सरकार ने अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो जंतर मंतर धरने के बाद फरवरी 2026 में रामलीला मैदान से संसद तक रैली निकाली जाएगी। इसमें पूरे देश के शिक्षक शामिल होंगे।
#यूपी_शिक्षा, #प्राथमिक_शिक्षक, #डिजिटल_अटेंडेंस, #हाईकोर्ट_निर्देश, #शिक्षक_हाजिरी, #यूपी_बीटीसी_शिक्षक_संघ, #अखिल_भारतीय_प्राथमिक_शिक्षक_संघ, #TET_अनिवार्यता, #जंतरमंतर_धरना, #शिक्षक_आंदोलन, #लखनऊ_न्यूज़, #उत्तर_प्रदेश_समाचार

