“जातिवादी राजनीति में फँसी सपा को विकास नहीं, वोटबैंक की पड़ी है”

“जातिवादी राजनीति में फँसी सपा को विकास नहीं, वोटबैंक की पड़ी है”

बाराबंकी में CM योगी का सपा पर प्रहार: —1,734 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, एकता यात्रा से दिया बड़ा संदेश

बाराबंकी, 11 नवम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जहाँ 1,734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा की राजनीति हमेशा विकास विरोधी रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा जैसी पार्टियाँ जातिवाद और परिवारवाद के घेरे से बाहर नहीं निकल पातीं, इसलिए वे राष्ट्र, समाज और गरीबों के विकास के मुद्दों पर न तो बोलती हैं और न ही कुछ करने की राजनीतिक इच्छा शक्ति रखती हैं। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता से प्रदेश का विकास कर रही है, जबकि कुछ दल सिर्फ जातीय समीकरण साधने में लगे रहते हैं। यही कारण है कि जिन राज्यों में ऐसी पार्टियों की सरकारें हैं, वहाँ विकास की रफ्तार रुक जाती है।”

_ (20)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित ‘एकता यात्रा’ के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक तथा प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने सरदार पटेल और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया।

Read More एलपीजी ट्रक और सीएनजी टैंकर की टक्कर से हुआ विस्फोट, 11 लोगों जिंदा जल गए

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष भारत के गौरव और नई दिशा का प्रतीक है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती, राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष, भगवान बिरसा मुंडा के जन्म के 150 वर्ष और संविधान के 75 वर्ष—ये सभी देश की चेतना, संकल्प और एकता के अनंत संदेश लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को अयोध्या में 500 साल की प्रतीक्षा के बाद श्रीरामलला मंदिर पर केसरिया ध्वज लहराना भारत की सांस्कृतिक विजय और एकता का अद्भुत क्षण होगा।

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा

मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश काल और मुगल काल की विभाजनकारी नीतियों को याद करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने भारत को कमजोर करने के लिए जाति, मजहब और क्षेत्र के आधार पर समाज को बाँटने की साजिश रची। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज भी कुछ राजनीतिक दल उन्हीं बंटवारे की मानसिकता वाले एजेंडे पर काम कर रहे हैं। अप्रत्यक्ष रूप से सपा पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “जो दल जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर नहीं उठ पाते, वे कभी भी राष्ट्र और समाज का भला नहीं कर सकते। सपा का एजेंडा विकास नहीं, केवल समाज को बांट कर सत्ता पाने का रहा है।”

Read More बांग्लादेशी आतंकी संगठन के 8 आतंकी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि किस प्रकार उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प ने 563 रियासतों को शांतिपूर्ण ढंग से भारत में विलय कराया। उन्होंने कहा कि कुछ रियासतों के राजा भारत विरोधी रवैया अपनाए हुए थे, लेकिन लौहपुरुष के कठोर रुख और राष्ट्रनिष्ठ नेतृत्व ने भारत को एक सूत्र में बाँध दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एकता केवल शब्द नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य है। वंदे मातरम् को उन्होंने भारत माता की वंदना बताते हुए कहा कि यह किसी मजहब, जाति या उपासना पद्धति के विरोध का प्रतीक नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता का अवसर है। “वंदे मातरम् को विरोध करने वाले वास्तव में भारत माता का विरोध करते हैं,” मुख्यमंत्री ने कहा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि देवी की तीन शक्तियों—दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी—के स्वरूपों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रगीत का सम्मान करें और भारत की एकता को सुदृढ़ बनाएं।

मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट कहा कि “कोई व्यक्ति, कोई जाति और कोई मजहब राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता। राष्ट्र सुरक्षित है तभी हम सुरक्षित हैं।” उन्होंने चेताया कि जातिवादी राजनीति, परिवारवाद और क्षेत्रवाद जैसी दुष्प्रवृत्तियाँ देश के लिए विष हैं और विदेशी ताकतें इन्हीं कमजोरियों का फायदा उठाती रही हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की विकास यात्रा को अद्भुत बताते हुए कहा कि विरासत, संस्कृति, विकास और गरीबों के कल्याण—इन चारों को समान रूप से आगे बढ़ाने का उदाहरण भारत ने दुनिया के सामने रखा है। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने, केवड़िया में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित करने और बाबा साहब आंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थों के विकास का उल्लेख करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों की सराहना की।

प्रदेश में हो रहे धार्मिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा लोधेश्वर नाथ की पावन धरा को श्री काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर महादेवा कॉरिडोर के रूप में बदला जा रहा है। उन्होंने गोकर्णनाथ, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल और शुकतीर्थ के विकास योजनाओं का भी जिक्र किया।

किसानों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक मेंथा पर GST 18% से घटाकर 5% करना किसान हितों की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बाराबंकी में 232 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र और हैदरगढ़ के निकट इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विकास स्थानीय युवाओं और किसानों की आय बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक जिले में कम से कम 100 एकड़ में सरदार पटेल इंडस्ट्रियल एवं एम्प्लॉयमेंट ज़ोन स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जहाँ सपा सरकारें किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होने देती थीं, वहीं आज अन्नदाता किसान लाभ कमा रहे हैं, सम्मान निधि प्राप्त कर रहे हैं और प्रदेश इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में बीमारू प्रदेश की छवि से निकलकर देश में उदाहरण बन चुका है। सड़क, एयर, रेलवे, मेट्रो और इनलैंड वॉटर-वे में हुए विकास ने प्रदेश की गति को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है।

अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का सपना तब पूरा होगा जब राष्ट्रीय एकता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और जनता ऐसे दलों को पहचान लेगी जो विकास की राजनीति के बजाय जातिवादी अफवाहों और परिवारवादी एजेंडे में फँसे रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश 100 वर्षों की आज़ादी के अवसर पर विकसित बाराबंकी, विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित भारत की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

#CMYogi, #Barabanki, #UPVikas, #DoubleEngineSarkar, #SardarPatel150, #EktaYatra, #YogiAdityanath, #VandeMataram150, #UPIndustrialCorridor, #MahadevaCorridor, #BabaLodheshwar, #UPInfrastructure, #FarmersWelfare, #MenthaGST, #AmbedkarPanchTeerth, #UPDevelopment, #BarabankiProjects, #RamTempleAyodhya, #OneDistrictOneProduct, #UPUnity, #RunForUnity