“बिहार ने राजनीति का असली पाठ पढ़ाया”
पीएम मोदी बोले, जातिवाद का जहर नाकाम, कांग्रेस अब बचने लायक नहीं!
नयी दिल्ली, 15 नवम्बर (एजेंसियां)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है” और इस बार के जनादेश ने साबित कर दिया है कि जनता ने जातिवाद का ज़हर फैलाने वालों को साफ नकार दिया है।
उन्होंने कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला करते हुए कहा कि “मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस को देश अब पूरी तरह अस्वीकार कर चुका है, उसे बचाने वाला कोई नहीं।”
सूरत में प्रवासी बिहारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने इस चुनाव में स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब राजनीति जाति के नाम पर नहीं, विकास के नाम पर होगी। उन्होंने बताया कि इस बार का नया ‘माई’ फॉर्मूला—महिला और युवा—बिहार की ऐतिहासिक जीत का आधार बना है। महिला और युवा मतदाताओं ने एनडीए को निर्णायक बहुमत देकर आने वाले दशकों की राजनीति की नई दिशा तय कर दी है।
उन्होंने कहा कि एनडीए और महागठबंधन के बीच 10 प्रतिशत वोटों का अंतर यह सिद्ध करता है कि मतदाताओं ने एकतरफा वोटिंग कर विकास की राजनीति को चुना है।
मोदी ने दावा किया कि बिहार की प्रतिभा दुनिया भर में चमक रही है और अब राज्य विकास की नई ऊँचाइयों को छूने के लिए तैयार है।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए पीएम ने कहा कि पार्टी के अंदर राष्ट्रीय विचारों वाले नेता नामदार की हरकतों से दुखी हैं, और कांग्रेस “अब किसी भी हालत में बच नहीं सकती।”
वक्फ कानून को लेकर पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार और तमिलनाडु में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे कर उन्हें वक्फ घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि सुधारों का विरोध करने वाले, कानून की प्रतियां फाड़ने वाले नेता अब ज़मानत पर बाहर हैं, लेकिन बिहार की जनता ने इस सांप्रदायिक जहर को खारिज कर दिया है और विकास को ही अपना मार्ग चुना है।

