क्या Abhishek Malhan पैसे देकर करवा रहे हैं Jiya Shankar को बदनाम? एक्ट्रेस ने दे डाली ये धमकी
By Shubh Labh
On
बिग बॉस के घर में रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं। यहीं से कुछ जोड़ियों का प्यार परवान चढ़ता है तो वो आगे चलकर शादी कर लेते हैं तो वहीं कुछ का रिश्ता शो के साथ ही खत्म हो जाता है। इनमें प्रिंस नरुला और युविका चौधरी और किश्वर मर्चेंट और सुयश राय जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं।
ऐसी ही एक जोड़ी थी अभिषेक मल्हान (Abishek Malhan) और जिया शंकर (Jiya Shankar) की। इन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 में साथ देखा गया। अभिषेक अक्सर शो में जिया का स्टैंड लेते नजर आते थे। यहां तक कि बिग बॉस के बाद भी जिया अभिषेक से मिलने अस्पताल गई थीं। इसके बाद से ये खबर आने लगी कि वो अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को डेट कर रही हैं। वहीं बीते दिनों इनका एक किसिंग वीडियो भी वायरल हुआ था। अब फिलहाल जिया ने इस पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Tags: बिग बॉस

