उत्तराखंड के पूर्व सीएम निशंक की बेटी के साथ ठगी
फिल्म का झांसा देकर लगाया 4 करोड़ का चूना
देहरादून, 09 फरवरी (एजेंसियां)। उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक को फिल्म में अभिनय का झांसा देकर दो फर्जी प्रोड्यूसरों ने 4 करोड़ रुपए ठग लिए। पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक उत्तराखंड की अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं। वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं। आरुषि को फिल्मों में काम और हिस्सेदारी का झांसा देकर उनके साथ चार करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई। मामले की शिकायत दर्ज करा दी गई है और देहरादून पुलिस इसकी जांच में जुट चुकी है। इस धोखाधड़ी केस में देहरादून के कोतवाली शहर में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरुषि अपनी प्रोडक्शन कंपनी हिमश्री फिल्म्स के माध्यम से फिल्म निर्माण और अभिनय के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने उन्हें संपर्क करके खुद को मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक बताया। इसके बाद दोनों ने उन्हें बताया कि वे आंखों की गुस्ताखियां फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। फर्जी प्रोड्यूसरों ने आरुषि से कहा कि इस फिल्म में एक और मुख्य भूमिका है, जिसे आरुषि को ऑफर किया। शर्त रखी गई कि उनको इसके लिए 5 करोड़ का इन्वेस्ट करना होगा। इसके बदले उनको मुनाफे का लालच दिया गया और कहा गया कि अगर मुनाफा होता है तो उन्हें इसका 20 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।
यही नहीं, आरोपी प्रोड्यूसर ने आरुषि से ये भी वादा किया कि अगर आरुषि को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या फिर वो इससे संतुष्ट नहीं हुईं तो उनका जमा किया गया पैसा 15 फीसदी ब्याज के साथ लौटा दिया जाएगा। ऐसे में मानसी और वरुण दोनों ही आरोपियों पर आरुषि को भरोसा हो गया और 9 अक्टूबर 2024 को हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किया गया। इसके बाद अगले दिन यानी कि 10 अक्टूबर को पहली किश्त 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। फिर बाद में किसी न किसी बहाने से उनसे पहले तो 25 लाख फिर 75 लाख और 19 नवंबर, 2024 को 1 करोड़ रुपए आरुषि से लिए। इस तरह से कुल मिलाकर 4 करोड़ की राशि एक्ट्रेस से ली गई।
गौरतलब है कि आरुषि का विश्वास जीतने के लिए प्रोड्यूसर ने फिल्म के सेट पर एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया, जिसमें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया। इससे आरुषि का विश्वास मजबूत हो गया और उन्होंने इन्वेस्टमेंट जारी रखा। लेकिन, जब एक्ट्रेस को चीजें ठीक नहीं लगी तो और फिल्म पर काम ठीक तरह से नहीं होते देखा तो उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी तो प्रोड्यूसर ने टालमटोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनको एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और वो जांच में जुट चुकी है। आरोपियों की तलाश भी जारी है।