क्रिप्टोकरेंसी पर फिदा लखनऊ वाले

मेट्रो शहरों से निकल कर बी-टाउन भी बढ़ा क्रेज

क्रिप्टोकरेंसी पर फिदा लखनऊ वाले

लखनऊ के 85 फीसदी निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न मिला है। यहां के क्रिप्टो निवेशकों में 79 फीसदी पुरुष और 21 फीसदी महिलाएं हैं। कॉइनस्विच के उपाध्यक्ष बालाजी श्रीहरि ने बताया कि यह वर्ष क्रिप्टो इकोसिस्टम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है।

लखनऊ, 22 दिसंबर (एजेंसियां)। बिटक्वाइन व डॉजक्वाइन सहित बाजार में चल रही एक दर्जन से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी निवेश का बड़ा विकल्प बन गई हैं। मेट्रो शहरों से निकलकर इनका विस्तार बी टाउन तक हो गया है। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के मामले में देश के शीर्ष दस शहरों में लखनऊ ने आठवां स्थान हासिल किया है। राजधानी लखनऊ के 2.4 फीसदी निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है। इसका खुलासा भारत के क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच ने अपनी वार्षिक निवेशक रिपोर्ट- इंडियाज क्रिप्टो पोर्टफोलियो में किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक बिटक्वाइन जैसी पारंपरिक व बेहद महंगी करेंसी में निवेश के बजाय अन्य करेंसी में निवेशकों की रुचि ज्यादा हुई है। एक बिटक्वाइन की कीमत आज 82 लाख रुपए से ज्यादा है, यह दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है। इसी वजह से एक वर्ष में क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन में सर्वाधिक निवेश किया गया। पेपे ने 1,300 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की।

लखनऊ के 85 फीसदी निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न मिला है। यहां के क्रिप्टो निवेशकों में 79 फीसदी पुरुष और 21 फीसदी महिलाएं हैं। कॉइनस्विच के उपाध्यक्ष बालाजी श्रीहरि ने बताया कि यह वर्ष क्रिप्टो इकोसिस्टम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है। राजनीतिक और नियमों के बदलाव ने क्रिप्टो को मुख्यधारा में तेजी से आगे बढ़ाया है, जो निवेश पहले केवल प्रमुख मेट्रो शहरों तक सीमित था, वह अब तेजी से टियर-2 और टियर-3 शहरों तक फैल रहा है। इससे यह भी पता चलता है कि भारतीय निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रहे हैं और छोटी व नई क्रिप्टोकरेंसी से लेकर बाजार में स्थापित करेंसी तक में पैसा लगा रहे हैं।

भारत के क्रिप्टो निवेश का 36% से अधिक हिस्सा तीन सबसे बड़े महानगरों दिल्ली (20.1%), बंगलूरू (9.6%) और मुंबई (6.5%) के पास है। कोलकाता और गुजरात के बोटाड पहली बार शीर्ष 10 क्रिप्टो अपनाने वाले शहरों में शामिल है। शीर्ष 10 शहरों में पुणे सबसे अधिक सफल निवेशकों वाला शहर है, जहां 86% निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न मिला। क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों की बड़ी संख्या 35 वर्ष से कम आयु वर्ग की है। करीब 75 फीसदी निवेशक इसी श्रेणी के हैं। निवेशकों में महिलाओं की हिस्सेदारी 11 फीसदी है। निवेशकों की पसंद में बिटकॉइन व एथेरियम ने क्रमश: 7% व 6% के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। मार्च और नवंबर में सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी खरीदी गई। सबसे ज्यादा खरीद रात 9 से 11 बजे के बीच की गई। विशेष रूप से सोमवार और मंगलवार ट्रेडिंग के लिए सबसे लोकप्रिय दिन बने।

Read More up के 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार 

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने में देश के शीर्ष दस शहर शामिल हैं। इनमें दिल्ली 20.1%, बेंगलुरू 9.6%, मुंबई 6.5%, हैदराबाद 5.1%, पुणे 3.5%, जयपुर 3.3%, ठाणे 2.6%, लखनऊ 2.4%, कोलकाता 2.1% और बोटाड का निवेश 1.9% हुआ।

Read More  राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज

 

Read More राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू कैसे बनें ढाल? समाजवादी पार्टी नेता ने बताया आंखों-देखा हाल

Tags: