भागवत कथा में भगवान ने दुष्टा पूतना का किया वध
On
लखनऊ। श्री शिव श्याम मंदिर समिति की ओर से सदर मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा मे शुक्रवार को नैमिषारण्य के आचार्य सुधीर कृष्ण शास्त्री ने पूतना वध की कथा सुना कर भक्तों को भाव व्यवहार कर दिया उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण भगवान का गोकुल में नंदोत्सव मनाया जाने लगा सभी झूम रहे हैं त्रैलोक्य का स्वामी स्वयं उनके मध्य में आ गया, सब प्रमुदित है मगन है लेकिन कंश परेशान है की कहीं ये वही बालक तो नहीं जो मुझे मारने वाला है इसलिए पूतना को भेजा पूतना अपने स्तनों में कालकूट विष लगाकर श्री प्रभु को मारने आई भगवान ने दुष्टा का वध किया भगवान बाल लीलाओ से सभी को मोहित करने लगे समस्त ब्रजमंडल धन्य है ठाकुर को पकर भगवान ने माखन चोरी की लीला की।
उन्होंने कहा कि एक बार तो दही मथने वाली मटकी को ही फोड़ दिया माँ ने ऊखल से बाँध दिया भगवान ने यमलार्जुन का उद्धार किया। कालिदह में नाग को नाथा अघासुर बकासुर आदि राक्षसों का संघार किया। बाद में गोवर्धन पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। कथा के मुख्य यजमान संत कुमार दुबे, सुनैना दुबे, रेणु देवी, रमेश कुमार, सनी माली, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, विजय अग्रवाल मौजूद रहे।
Tags: