मरहूम शफीकुर्रहमान बर्क के नाम भी नोटिस जारी
संभल बिजली चोरी मामला
संभल, 22 दिसंबर (एजेंसियां)। बिजली विभाग ने दिवंगत पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और उनके पोते सांसद जियाउर्रहमान बर्क के नाम पर लगे मीटर जांच के लिए संभल विद्युत परीक्षणशाला भेजे हैं। विभाग ने 23 दिसंबर को मीटर की अंतिम जांच के लिए उन्हें या उनके प्रतिनिधि को उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है। पिछली जांच में अनुपस्थिति के कारण यह समय निर्धारित किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि 19 दिसंबर को विद्युत परीक्षणशाला में मीटर की जांच के लिए सांसद व पूर्व सांसद के प्रतिनिधि को बुलाया गया था लेकिन वह कुछ समय के बाद चले गए और बार-बार फोन करने के बाद भी नहीं आए। इसलिए जांच नहीं हो सकी। इसलिए अब मीटर के परीक्षण के लिए 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है।
इसमें कहा है कि आप स्वयं अथवा आपके अधिकृत प्रतिनिधि विद्युत परीक्षणशाला संभल में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जिससे आपके मीटर की अंतिम जांच आपके समक्ष की जा सके। इसके बाद अंतिम जांच में पाए गए परिणाम आपके समक्ष ही घोषित किए जा सके। संभल से सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय में स्थित घर में बिजली चोरी का मामला पकड़े जाने पर बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। सांसद को नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया गया है। यदि तय समय पर सांसद की ओर से जवाब नहीं दिया जाता है तो राजस्व वसूली की कार्रवाइ्र आगे बढ़ेगी।
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जुर्माना तय होने के बाद सांसद को नोटिस जारी किया गया है। तय समय सीमा में सांसद को जवाब देना है। यदि वह तय समय सीमा में जवाब नहीं देते हैं तो आगे की कार्रवाई होगी। सांसद के घर 16 किलोवाट से ज्यादा भार चेकिंग में मिला था। सांसद और पूर्व सांसद के नाम से दो-दो किलोवाट के दो मीटर लगे थे। अन्य भार को बिजली चोरी मानते हुए जुर्माना लगाया गया है।