रूस, अफ्रीका को महामारी से लड़ने में मदद के लिए कार्यक्रम चला रहा है: पुतिन
On
मास्को, 23 अप्रैल (एजेंसी)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को पहले रूसी-अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय त्वरित प्रतिक्रिया दलों के सैनिटरी और महामारी विज्ञान आपात स्थितियों से निपटने के अभ्यास में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत किया।यह अभ्यास 23- 25 अप्रैल तक इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में हो रहा है।
श्री पुतिन ने कहा, "दूसरे रूस-अफ्रीका शिखर सम्मेलन के बाद, हम महामारी जैसी आपदाओं से निपटने के लिए अफ्रीकी देशों की मदद करने का एक बड़ा कार्यक्रम चला रहे हैं।''
Tags: