हलफनामे के साथ पेश करें सबूत: चुनाव आयोग

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर लगाया आरोप

 हलफनामे के साथ पेश करें सबूत: चुनाव आयोग

नई दिल्ली, 07 अगस्त (एजेंसियां)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगाया और इसमें भारत सरकार को लपेटा। चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी इन आरोपों को हलफनामे पर सबूतों के साथ पेश करें।

राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों पर कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने शपथपत्र के साथ प्रमाण मांगे हैं। राहुल ने अयोग्य नामों के जुड़ने और योग्य नामों के हटने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग ने उनसे संबंधित मतदाताओं के नाम देने को कहा है ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके। राहुल गांधी लगातार यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि महाराष्ट्रकर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है।

इस पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से औपचारिक रूप से कहा है कि निर्वाचन नियमों के तहत अगर कोई व्यक्ति मतदाता सूची की वैधता पर सवाल उठाता हैतो उसे लिखित में विवरण देना होता है। राहुल से कहा गया है कि वे नियम 20 (3) (बीके तहत शपथपत्र पर हस्ताक्षर कर ऐसे मतदाताओं के नाम उपलब्ध कराएंताकि उनके दावों की जांच की जा सके और यदि आवश्यक हो तो कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा सके। अब सबकी नजर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर टिकी है कि क्या वह शपथपत्र भरकर चुनाव आयोग को नाम सौंपेंगे या सिर्फ बयानबाजी तक ही बात रहेगी। जैसा हमेशा होता आया है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर प्रमाण मिलते हैं तो आयोग उचित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

#राहुल_गांधी, #चुनाव_आयोग, #हलफनामा, #वोट_चोरी, #जनताकहानिकुछू

Read More पटरी पर दौड़ा साढ़े चार किमी लंबा रुद्रास्त्र