किश्तवाड़ में बादल फटने से 55 लोगों की मौत, 250 लापता
जम्मू, 14 अगस्त, (एजेंसियां)। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा मार्ग पर चिशौती में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार, इस आपदा में 55 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बाढ़ में कई लोगों के बहे जाने की आशंका है। 250 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जताई जा रही है।
यह आपदा मचैल माता मंदिर के रास्ते में गांव चसौती में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच उस समय आई जब बड़ी संख्या में लोग मचैल माता यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे। वहाँ से मंदिर तक 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है।
अधिकारियों ने बताया कि कई शव बरामद किए गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। चसौती 9,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और किश्तवाड़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर है।किश्तवाड़ में आई बाढ़ पर पल-पल का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें।
बचाव अभियान में स्थानीय लोग रेस्क्यू टीमों के साथ
एडिशनल एसपी प्रदीप सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवाएं, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और सेना सहित केंद्रीय बल बचाव अभियान चला रहे हैं। 45 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक घायलों को (इलाज के लिए) स्थानांतरित किया गया है। कई लोगों के अभी भी लापता होने की आशंका है। जैसे ही और लापता लोगों या शवों के मिलने की जानकारी मिलेगी, हम अपडेट करेंगे। एम्बुलेंस और स्थानीय लोग भी बचाव अभियान के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। 8-10 मृतकों की पहचान हो गई है और पहचान की प्रक्रिया जारी है।
#किश्तवाड़, #बादलफटना, #प्राकृतिकआपदा, #JammuKashmir, #FlashFlood, #आपदा_राहत, #मौसम_आपदा, #बाढ़, #लापता_लोग, #RescueOperation