अवैध खनन के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एनएच-63 जाम
बीजापुर, 14 सितंबर (एजेंसियां)। कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कथित अवैध रेत उत्खनन के विरोध में रविवार को यहां राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-63 पर प्रदर्शन किया जिसके कारण एनएच के दोनों ओर यातायात जाम हो गया।
कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी पार्टी कार्यकर्ताओं के संग तहसील कार्यालय भोपाल पट्टनम/बीजापुर के पास सड़क घेरकर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेता ‘जिला प्रशासन होश में आओ’,‘भाजपा सरकार होश में आओ’ का नारा लगा रहे थे।
कांग्रेस नेता के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एक जांच टीम बनाकर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को दिये जाने का लिखित आदेश दिया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर आए जांच दल ने भोपालपटनम आकर तहसील कार्यालय के पास थोड़ी देर तक चक्का जाम किया।
श्री बैज ने अपने निर्देश में स्थानीय लोगों से भेंट वार्ता करके रिपोर्ट दें की बात कही थी। आज कांग्रेस का जांच दल जिस एनएच पर बैठा था। वह एनएच छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र, तेलांगना और ओडिशा से जोड़ता है। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों ओर काफी देर तक ट्रैफिक रुका रहा।
#कांग्रेस, #अवैधखनन, #NH63, #विरोधप्रदर्शन, #खननमाफिया, #जनआंदोलन, #कर्नाटक, #CongressProtest, #IllegalMining, #HighwayJam