केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की

हुब्बल्ली/शुभ लाभ ब्यूरो| केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को रेल सौधा, हुब्बल्ली में दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर के साथ चल रही और प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की| बैठक में हुब्बल्ली सेंट्रल के विधायक महेश तेंगिनाकाई, ज्योति पाटिल, महापौर हुब्बल्ली-धारवाड़, रुद्रेश गली, आयुक्त हुब्बल्ली-धारवाड़,  विजय कुमार, सहायक आयुक्त, बेला मीना, डीआरएम हुब्बल्ली, राज्य सरकार से केआईएडीबी के अधिकारी और प्रमुख विभागाध्यक्ष (पीएचओडी) और एसडब्ल्यूआर के अधिकारी मौजूद थे|

समीक्षा के दौरान, मंत्री ने कर्नाटक में हुब्बल्ली-अंकोला नई लाइन, तुमकुरु-चित्रदुर्ग नई लाइन, धारवाड़-बेलगावी नई लाइन, बागलकोट-कुडाची लाइन, गदग-वाडी लाइन सहित प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति और सड़क ऊपरी पुलों (आरओबी) और सड़क निचले पुलों (आरयूबी) पर चल रहे कार्यों का आकलन किया| उन्हें गदग-याल्विगी नई लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) से भी अवगत कराया गया, जिसे दिसंबर २०२५ तक रेलवे बोर्ड को प्रस्तुत किया जाना है| मंत्री ने ३९७ करोड़ की अनुमानित लागत से हुब्बल्ली स्टेशन के पुनर्विकास की भी समीक्षा की| साथ ही १७,००० करोड़ की अनुमानित लागत वाली हुब्बल्ली-अंकोला नई लाइन परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का भी विवरण दिया| मंत्री ने २०२५ के दौरान नई लाइन निर्माण, दोहरीकरण और आरओबी, आरयूबी कार्यों की प्रगति में दक्षिण पश्चिम रेलवे की उपलब्धियों का जायजा लिया| जोशी ने रेलवे विकास कार्यों के त्वरित निष्पादन की आवश्यकता पर बल दिया और किसी भी अड़चन को दूर करने में केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया|

Tags: