मानेसर (गुरुग्राम), 14 अक्टूबर (एजेंसियां)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 41वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा की एनएसजी ने पिछले चार दशकों में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी और सफल लड़ाई लड़ी है। आतंकवादी कहीं भी घुसे हों हमारे जवानों ने यह तय कर लिया है कि आतंकियों को दुनिया में कहीं भी छिपने की जगह नहीं मिल सकती। भारत की सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों को पाताल से भी ढूंढ़कर आतंकवादी कृत्य के लिए दंड देने को तैयार हैं। अमित शाह ने मानेसर में एनएसजी के अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का भी शिलान्यास किया। इस सेंटर को आठ एकड़ जमीन पर बनाया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सर्वत्र, सर्वोत्तम, सुरक्षा इन तीन सिद्धांतों के साथ और समर्पण, साहस और राष्ट्रभक्ति को अपनी पहचान बनाकर एनएसजी ने चार दशकों तक इस देश में संगठित अपराध, आतंकवाद के खिलाफ एक कठिन लड़ाई लड़ी है। मानेसर में एनएसजी कमांडो द्वारा किया गया प्रदर्शन यह दिखाता है कि देश की सुरक्षा मजबूत और सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने बताया कि एनएसजी ने न केवल देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी योगदान दिया है। अमित शाह ने कहा कि 1984 में गठन के बाद से एनएसजी ने मुंबई ऑपरेशन से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हर मिशन में अदम्य साहस दिखाया है। अब देश के अलग-अलग हिस्सों में एनएसजी के नए सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिनमें अयोध्या का सेंटर सबसे नया है। इसका उद्देश्य यह है कि देश के किसी भी हिस्से में आपात स्थिति आने पर एनएसजी तुरंत पहुंच सके। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने बताया कि एनएसजी अब आकस्मिक आतंकी घटनाओं के लिए एक विशेष डेटाबेस भी तैयार कर रही है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।